Mitchell Starc DC vs SRH: विशाखापट्टनम के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर मिचेल स्टार्क के आगे पानी मांगता हुआ नजर आया। स्टार्क की रफ्तार और लहराती हुई गेंदों के आगे एसआरएच के बैटर्स ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। स्टार्क ने अपने एक ही ओवर में ईशान किशन और नीतीश रेड्डी को पवेलियन की राह दिखाते हुए हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया, तो दिल्ली के खूंखार गेंदबाज से ट्रेविस हेड भी पार नहीं पा सके। दूसरे स्पेल में स्टार्क लौटे और दो विकेट और अपनी झोली में डाल ले गए। 22 गेंदों के अपने स्पेल में स्टार्क ने हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर डाला और टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। स्टार्क ने वाइजैग में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो इससे पहले वह अपने टी-20 करियर में आजतक नहीं कर सके थे।
स्टार्क ने पहली बार किया यह कारनामा
दरअसल, टी-20 क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब मिचेल स्टार्क ने ‘पंजा’ खोला है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभिषेक शर्मा ट्रेविस हेड की कॉल पर रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। अभिषेक का विकेट सिर्फ 11 के स्कोर पर खोकर मुश्किल में दिख रही एसआरएच पर स्टार्क इसके बाद कहर बनकर टूटे। स्टार्क ने पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान किशन को चलता किया। ईशान के खाते में सिर्फ 2 रन आए। इसके बाद स्टार्क ने नीतीश कुमार रेड्डी को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया। 25 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी हैदराबाद की पारी को ट्रेविस हेड संभालने में जुटे हुए थे। हालांकि, पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने हेड की इनिंग का भी काम तमाम कर दिया।

Mitchell Starc
🚨 FIVE WICKET HAUL BY MITCHELL STARC VS SRH. 🚨 pic.twitter.com/vgUboyjaMk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
---विज्ञापन---
WHAT A BOWLING PERFORMANCE BY STARC. 🫡
He picked wickets in powerplay, he picked wickets in death overs and his bowling (3.4-0-35-5) in batting pitch against SRH.
– Take a bow, Mitchell Starc. 🙇 pic.twitter.com/cJn5vZn0Jz
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 30, 2025
दूसरे स्पेल में जब स्टार्क लौटे, तो उन्होंने वियान मुल्डर की 9 रन की पारी का अंत कर दिया। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज ने हर्षल पटेल को पवेलियन की राह दिखाते हुए टी-20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर डाला। स्टार्क की घातक गेदबाजी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 163 रन बनाकर ढेर हो गई।
खत्म हुआ 17 साल का सूखा
मिचेल स्टार्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक मैच में पांच विकेट लेने वाले महज दूसरे गेंदबाज बने हैं। स्टार्क ने 17 साल का सूखा खत्म कर दिया है। दरअसल, दिल्ली की तरफ से आखिरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा अमित मिश्रा ने साल 2008 में किया था। इसके बाद से दिल्ली का कोई भी बॉलर इंडियन प्रीमियर लीग में पंजा नहीं खोल सका था।