Mitchell Starc DC vs SRH: जब मिचेल स्टार्क गेंद से कहर बरपाते हैं, तो दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनके आगे पानी मांगता हुआ नजर आता है। स्टार्क की लहराती हुई गेंदों पर रन बनाना तो छोड़िए बैटर के लिए अपना विकेट भी बचाना मुश्किल होता है। इसका ताजा उदाहरण आईपीएल 2025 में एक बार फिर देखने को मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद के जिस टॉप ऑर्डर से इस लीग में हर गेंदबाज कांपता है उसे स्टार्क ने तीन ओवर में ही साफ कर डाला। स्टार्क ने ट्रेविस हेड के बल्ले पर तो लगाम लगाया ही इसके साथ ही ईशान किशन और नीतीश रेड्डी की पारी का भी अंत कर दिया।
स्टार्क ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रन चुराने के प्रयास में अभिषेक सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पारी को संभालने का जिम्मा ईशान किशन और ट्रेविस हेड के कंधों पर था। कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद थमाई मिचेल स्टार्क के हाथों में। स्टार्क ने ईशान को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही पवेलियन की राह दिखा दी। अभिषेक और ईशान के झटके से अभी हैदराबाद उबरा भी नहीं था कि स्टार्क ने नीतीश रेड्डी को भी चलता कर दिया।
MITCHELL STARC HAS TAKEN 3 WICKETS IN 13 BALLS – KISHAN, NKR AND NOW HEAD. 🤯🔥 pic.twitter.com/sa5WOhu6JR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
---विज्ञापन---
Mitchell Starc against Travis Head in IPL:
Balls – 7
Runs – 10
Wickets – 2
Average – 5.0– STARC, THE VERY BEST. 🫡 pic.twitter.com/1zNsgX8qVQ
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 30, 2025
नीतीश को स्टार्क ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। नीतीश के आउट होने के बाद अभी स्कोर बोर्ड पर 12 रन ही और जुड़े थे कि स्टार्क ने 12 गेंदों में 22 रन बनाकर क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे हेड को भी चलता कर दिया। दिल्ली के खूंखार गेंदबाज की बॉल हेड के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए कीपर केएल राहुल के हाथों में समां गई।
क्लासन-अनिकेत ने खेली अहम पारी
37 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को हेनरिक क्लासन और युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने संभाला। क्लासन ने 19 गेंदों पर 32 रन जड़े। अपनी पारी के दौरान क्लासन ने 2 चौके और इतने ही सिक्स जमाए। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप जमाई। खबर लिखे जाने तक अनिकेत अपना अर्धशतक पूरा करके क्रीज पर डटे हुए हैं।