Mitchell Marsh Century: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मिचेल मार्श का बल्ला जमकर बोला। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शतक जमाया। मार्श शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने टेबल टॉपर टीम के गेंदबाजों की खूब खबर ली। मार्श के आगे गुजरात का हर गेंदबाज बेबस नजर आया और उन्होंने राशिद खान के एक ओवर में ही 25 रन ठोक डाले। मार्श का यह आईपीएल में पहला शतक है।
मार्श ने मचाई तबाही
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को मिचेल मार्श ने एडम मार्करम के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए मार्श और मार्करम ने 9.5 ओवर में 91 रन जड़े। मार्श ज्यादा अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया। मार्करम के 36 रन बनाकर आउट होने के बाद मार्श को निकोलस पूरन का अच्छा साथ मिला। अर्धशतक पूरा करने के बाद मार्श ने अपनी जबरदस्त बैटिंग जारी रखी और 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सेंचुरी तक पहुंचने के लिए मार्श ने 10 चौके और 6 गगनचुंबी सिक्स जमाए।
𝙀𝙭𝙝𝙞𝙗𝙞𝙩𝙞𝙤𝙣 𝙤𝙛 𝙗𝙧𝙪𝙩𝙚 𝙛𝙤𝙧𝙘𝙚 💥
Maiden #TATAIPL 1️⃣0️⃣0️⃣ for Mitchell Marsh 👏
---विज्ञापन---He continues to look unstoppable tonight 🙅♂#GTvLSG pic.twitter.com/NiYk9V0HgT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
राशिद के ओवर में जड़े 25 रन
पारी के 12वें ओवर में मिचेल मार्श ने राशिद खान को खासतौर पर निशाने पर लिया। मार्श ने राशिद के पहले ही ओवर में चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। ओवर की शुरुआत मार्श ने जोरदार सिक्स के साथ की। इसके बाद दूसरी गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज ने जोरदार चौका जमाया। तीसरी बॉल को फिर मार्श दर्शकों के बीच भेजने में सफल रहे, जबकि चौथी गेंद पर एक और चौका उनके बल्ले से निकला। पांचवीं गेंद पर मार्श ने एक और चौका जमाया और ओवर से कुल 25 रन बटोरे। मार्श ने गुजरात के बाकी गेंदबाजों की भी जमकर खबर ली और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए।