Mitchell Marsh: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिचेल मार्श का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा है। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले मार्श ने आरसीबी के खिलाफ एक और अर्धशतक जमाया। मार्श ने शुरुआत में क्रीज पर सेट होने के लिए अपना टाइम लिया। हालांकि, क्रीज पर आंखें जमाने के बाद मार्श ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। मार्श ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 31 गेंदों में पूरी की। मार्श ने लखनऊ की जर्सी में केएल राहुल का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।
मार्श का एक और धांसू पारी
मिचेल मार्श ने आरसीबी के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाया। मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान मार्श ने चौके से ज्यादा सिक्स जड़े। कंगारू बल्लेबाज के बैट से 4 चौके और पांच सिक्स निकले। मार्श ने इस सीजन की छठी फिफ्टी जमाई और लखनऊ के मैदान पर जमकर गर्दा उड़ाया। मार्श लखनऊ की ओर से आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में केएल राहुल को अब पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने लखनऊ की ओर से खेलते हुए एक सीजन में 6 अर्धशतक ठोके थे। वहीं, मार्श आईपीएल 2025 में अभी तक सात फिफ्टी लगा चुके हैं।
MITCHELL MARSH IN THIS IPL 2025:
72(36), 52(31), 0(1), 60(31), 81(48), 30(25), 4(6), 45(36), 34(24), 0(5), 65(39), 117(64), 67(37).
---विज्ञापन---Marsh has been phenomenal for LSG this season, he has 600+ runs in this IPL – WHAT A PLAYER. 🔥 pic.twitter.com/xStgU7qP69
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 27, 2025
मार्श ने चकनाचूर किया राहुल का रिकॉर्ड
मिचेल मार्श आईपीएल के एक सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मार्श ने केएल राहुल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में लखनऊ की जर्सी में खेलते हुए 616 रन ठोके थे। वहीं, मार्श के नाम अब 627 रन दर्ज हो गए हैं। मार्श इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक कुल 6 फिफ्टी और एक शतक जमा चुके हैं।