MI vs SRH Pitch Report: वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल 2025 का एक और धमाकेदार मुकाबला गुरुवार की शाम को खेला जाएगा। होम टीम मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। एमआई ने आखिरी मैच में दिल्ली के विजय रथ पर फुल स्टॉप लगाया था। बल्लेबाजी में तिलक वर्मा और रयान रिकेल्टन का बल्ला खूब गरजा था, तो स्पिन विभाग में कर्ण शर्मा की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला था। दूसरी ओर, एसआरएच भी जीत की पटरी पर लौट आई है। हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए धमाकेदार जीत का स्वाद चखा था।
वानखेड़े में किसका होगा राज?
मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी वानखेड़े का मैदान करेगा। वानखेड़े में बल्लेबाजों की फुल मौज रहती है। मुंबई के होम ग्राउंड पर चौके-छक्कों की जमकर बारिश होती है और रनों का अंबार लगता है। पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाने के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। आखिरी मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 221 रन लगाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 209 रन बनाने में सफल रही थी। यानी एक मैच में कुल मिलाकर 430 रन बने थे।
Guess who has hit the popping crease here! 🎯👀#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/NVvL29LiD9
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2025
---विज्ञापन---
Aniket defying physics there 📐😮
Aniket Verma | #PlayWithFire | #MIvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/NWGfGheKvo
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 16, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
वानखेड़े का मैदान अब तक 118 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुका है। इसमें से 55 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 63 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला इस मैदान पर ज्यादा कारगर रहा है। वानखेड़े में पहली पारी में औसतन स्कोर 170 का रहा है। साल 2015 में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 235 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा है।