MI Cape Twon Champion: मुंबई टीम का साउथ अफ्रीका की धरती पर चैंपियन बनने का सपना साकार हो गया है। राशिद खान की कप्तानी में एमआई केपटाउन ने फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से रौंदते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 181 रन लगाए। टीम की ओर से कॉनर एस्टरहुइजन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स की पूरी टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा की जोड़ी ने जमकर कहर बरपाया और साथ मिलकर 6 विकेट चटकाए।
बोल्ट-रबाडा ने बरपाया कहर
फाइनल मुकाबले में 182 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज किसी भी समय मैच में नजर नहीं आए। टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। डेविड बेडिंघम को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे जॉर्डन हरमन को ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया। टोनी डी जोरजी भी 26 रन बनाने के बाद राशिद खान का शिकार बने।
कप्तान एडम मार्करम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। रबाडा-बोल्ट के आगे सनराइजर्स का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई।
Cape Town.. 𝐏𝐔𝐋𝐋 𝐈𝐍, 𝐈𝐓𝐒 𝐏𝐀𝐑𝐓𝐘 𝐓𝐈𝐌𝐄 🕺🔥
---विज्ञापन---MI Cape Town are your 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ #BetwaySA20 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 💙✨🏆#MICapeTown #OneFamily #MICTvSEC #BetwaySA20Final pic.twitter.com/eU9v1V7jKa
— MI Cape Town (@MICapeTown) February 8, 2025
ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, कगिसो रबाडा ने 3.4 ओवर में 25 रन देते हुए सनराइजर्स के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जॉर्ज लिंडे ने भी दो विकेट चटकाए, जबकि कप्तान राशिद की झोली में एक विकेट आया।
एमआई के बल्लेबाजों ने जमाया रंग
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई की शुरुआत अच्छी रही। रेसी वेन डर डुसेन और रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 51 रन जोड़े। डुसेन 25 रन बनाकर आउट हुए, तो रिकेल्टन ने महज 15 गेंदों पर 33 रन ठोके। कॉनर एस्टरहुइजन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने अंतिम ओवरों में तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 38 रन कूटे। ब्रेविस ने अपनी आतिशी पारी में 2 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स लगाए। एमआई ने पहली बार खिताब को अपने नाम किया है।