---विज्ञापन---

Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा

Junior Asia Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने बुधवार को मेंस जूनियर हॉकी एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक पूरी की है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 5, 2024 09:01
Share :
Junior Asia Cup 2024
Junior Asia Cup 2024

Junior Asia Cup 2024: अरायजीत सिंह हुंदल के चार गोल की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने बुधवार को मेंस जूनियर हॉकी एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक पूरी की। यह भारत का पांचवां खिताब था। इससे पहले उसने 2004, 2008, 2015 और 2023 में भी इस पर कब्जा जमाया था।

कोविड-19 महामारी के कारण यह टूर्नामेंट 2021 में आयोजित नहीं किया गया था। अरायजीत ने चौथे, 18वें और 54वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, इसके अलावा 47वें मिनट में फील्ड से भी गोल किया। भारत के लिए दिलराज सिंह ने 19वें मिनट में एक अन्य गोल किया।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट के पहले ही दिन बड़ी आफत, टीम इंडिया और फैंस को लगेगा झटका!

सुफियान खान ने किए दो गोल

पाकिस्तान के लिए सुफियान खान (30वें, 39वें) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि हन्नान शाहिद ने तीसरे मिनट में फील्ड से गोल किया। इससे पहले जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कोई खास अंतर नहीं था, क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ने गेंद पर कब्जे के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहले क्वार्टर का मुख्य आकर्षण दोनों टीमों द्वारा इस्तेमाल किए गए हवाई पास थे। लेकिन पाकिस्तान ने पहले ही तीसरे मिनट में शाहिद के फील्ड गोल से बढ़त हासिल कर ली।

पूरे मैच में छाए रहे अरायजीत सिंह

भारत ने पीछे नहीं हटते हुए कुछ ही सेकंड बाद अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया और अरायजीत ने पाकिस्तान के गोलकीपर के दाईं ओर से एक जोरदार ड्रैग-फ्लिक के साथ गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। भारत ने दूसरे क्वार्टर में अपने खेल में सुधार किया और 18वें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिस पर अरायजीत ने एक और पावरफुल फ्लिक से गोल दागा। एक मिनट बाद दिलराज के शानदार फील्ड गोल ने भारत की बढ़त 3-1 कर दी। हालांकि पाकिस्तान ने 30वें मिनट में सुफियान द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके अंतर कम कर दिया। भारत ने आखिरी 10 मिनट में पाकिस्तान पर कड़ा दबाव बनाया और कुछ और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। यहां अरायजीत ने एक बार फिर बेहतरीन वैरिएशन से गोल करके स्कोर 5-3 कर दिया।

यह भी पढ़ें: Under 19 Asia Cup: 8 दिसंबर को हो सकता है भारत- पाकिस्तान मैच, फाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें!

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 05, 2024 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें