---विज्ञापन---

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर एमसीए का बड़ा कारनामा, दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम

Mumbai Cricket Association: वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस मैदान पर पहला मैच 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 23, 2025 20:48
Share :

Mumbai Cricket Association: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने आज (23 जनवरी) वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य का जश्न बेहद खास तरह से बनाया। इस दौरान MCA ने सबसे बड़ी क्रिकेट बॉल सेंटेंस’ के लिए नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड स्टेडियम के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की वर्षगांठ पर बनाया गया। ये मैच 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था।

एमसीए ने यह रिकॉर्ड दिवंगत एकनाथ सोलकर को समर्पित किया है। उन्होंने इस मैच में शतक बनाया था। इसके अलावा उन्होंने ये रिकॉर्ड को मुंबई के अन्य दिवंगत खिलाड़ियों को भी समर्पित किया है।

---विज्ञापन---

लेदर बॉल से लिखी गया था ये वाक्य

वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर 14,505 लेदर बॉल को सावधानीपूर्वक व्यवस्थित करके ‘वानखेड़े स्टेडियम के पचास वर्ष’ लिखा गया था। इस दौरान एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक के साथ-साथ पदाधिकारियों और शीर्ष परिषद के सदस्य भी उपस्थिति थे।

 

---विज्ञापन---

इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए इस्तेमाल की गई गेंदों को एमसीए शहर के स्कूलों, क्लबों और एनजीओ के क्रिकेटरों को दिया जाएगा, ताकि उन्हें इससे प्रेरणा मिले सके और वो अपने करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सके।

MCA के अध्यक्ष ने कही ये बात

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने अपने बयान कहा,“मुंबई क्रिकेट ने खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसका क्रिकेट के इतिहास में विशेष स्थान है। इस शहर में दुनिया के कुछ सबसे महान क्रिकेटरों को जन्म हुआ है। मुंबई का गौरव वानखेड़े स्टेडियम है। इस मैदान ने अनगिनत ऐतिहासिक पलों को देखा है।

उन्होंने आगे कहा, “ये रिकॉर्ड मुंबई क्रिकेट के जुनून, विरासत और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रतिबिंब है।ये उन सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और गुमनाम नायकों के लिए भी है, जिन्होंने मुंबई क्रिकेट में योगदान दिया है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 23, 2025 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें