T20 World Cup 2024, Mayank Yadav: IPL 2024 के बाद टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। 1 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए आईपीएल के दौरान ही भारतीय टीम का चयन हो जाएगा। ऐसे में लीग के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड में तरजीह दी जाएगी। IPL 2024 के दौरान कई युवा भारतीय खिलाड़ी लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि इन प्लेयर्स को अमेरिका का टिकट मिल सकता है।
इस सीजन शानदार प्रदर्शन
IPL 2024 में युवा भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव का प्रदर्शन उम्दा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के इस गेंदबाज ने अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताए हैं। ऐसे में उन्हें विश्व कप टीम में जगह पाने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद मयंक तीसरे पेसर के रूप में विश्व कप का टिकट पा सकते हैं। पूर्व चयन समिति अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भी इस बात के संकेत दिए हैं।
Three in a row! 💙 pic.twitter.com/anH2X0r7Uo
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2024
तीसरे पेसर की जरूरत
रेव स्पोर्टज से बातचीत में प्रसाद ने कहा, “अगर यह कोई और फॉर्मेट होता तो शायद मैं अलग तरह से सोचता। मैंने कुछ द्विपक्षीय सीरीज के लिए उन्हें देखने के बाद ही कोई फैसला किया होगा। IPL अपने आप में एक बड़ा मंच है जहां आप अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं क्योंकि हर खेल में दबाव होता है। मयंक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिखाया है कि वह दबाव झेल सकते हैं और अच्छी लाइन पर लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं। वह पहले ही अपनी गति से अच्छे-अच्छों को परेशान कर चुके हैं। मोहम्मद शमी चोटिल हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद तीसरे तेज गेंदबाज की तलाश होगी। ऐसे में इस तरह की गति और सटीकता वाला कोई व्यक्ति टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने का हकदार है।”
मयंक ने लिए हैं 6 विकेट
IPL 2024 में मयंक यादव ने अब तक 3 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 सफलताएं प्राप्त की हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मयंक ने 27 रन देकर 3 सफलातएं प्राप्त की थीं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध मयंक ने 3 विकेट चटकाए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच उन्होंने 1 ओवर ही गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 देखने के लिए बेताब है ये दिग्गज क्रिकेटर, टीजर रिलीज पर ऐसे किया रिएक्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक की कप्तानी पर आया रोहित का रिएक्शन, ड्रेसिंग रूम का सीक्रेट वीडियो वायरल