Mayank Agarwal Picture Shared Water Bottel: टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर से प्लेन की सवारी की लेकिन इस बार मयंक ने अपनी पानी की बोतल के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है। तस्वीर को मयंक ने मजेदार कैप्शन भी दिया है। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले मयंक अग्रवाल ने प्लेन में एक बोतल से अनजाने में जहरीला पदार्थ पी लिया था। जिसके बाद मयंक अग्रवाल की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी और उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद इस मामले की पुलिस ने जांच भी की थी।
इस बार अपनी पानी की बोतल लेकर पहुंचे मयंक
तबीयत सही होने के बाद मयंक ने एक बार फिर से प्लेन की सवारी की। इस बार प्लेन में मयंक अग्रवाल अपनी खुद की पानी की बोतल लेकर पहुंचे। जिसकी तस्वीर को भी मयंक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बोतल के साथ क्लिक की गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मयंक अग्रवाल ने लिखा कि बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का रे बाबा। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के नीचे अब कई यूजर्स काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करके लिखा भाई वो बचपन में बच्चों के लिए बस और ट्रेन में लिखा रहता है ना “इधर उधर से उठाकर कुछ मत खाओ। जहर हो सकता है।” आपने इग्नोर कर दिया होगा।
Bilkul bhi risk nahi lene ka re babaaaaa ! pic.twitter.com/eeZy3N1qys
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) February 19, 2024
---विज्ञापन---
hahaha.. Bhai vo bachpan me bachhon ke liye likhte the bus/train me.. “Idhar udhar se utha ke kuch mat khao. Zehar ho sakta hai.”
Aapne ignore kar dia hoga.— MECHrypto Engineer (@CryptoPunjab09) February 19, 2024
Heheh 😂 But on a serious note, so good to see you healthy and smiling 🫶🏻
— Aarushi Joshi (@Aarushijoshii) February 19, 2024
रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में कर्नाटक टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। जिसके बाद अब कर्नाटक टीम का मुकाबला 23 फरवरी से विदर्भ के साथ नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर से मयंक अग्रवाल कर्नाटक टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल काफी शानदार फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में मयंक दो शतक भी लगा चुके हैं। जिसके बाद एक बार फिर से कर्नाटक टीम को अपने कप्तान से क्वार्टरफाइनल मैच में ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: केएल राहुल की वापसी से किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? Playing 11 में हो सकता है बदलाव
ये भी पढ़ें:- युजवेंद्र चहल को RCB ने क्यों नहीं किया था रिटेन? सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, धाकड़ बल्लेबाज की होगी एंट्री