New Zealand vs Pakistan 2nd ODI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इन दिनों 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं अब दूसरे मैच से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। पहले मैच का शतकवीर खिलाड़ी अब इंजरी के चलते दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गया है।
मार्क चैपमैन दूसरे वनडे से बाहर
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। चैपमैन को नेपियर में सीरीज के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और बाद में स्कैन में ग्रेड वन टियर पाया गया। चैपमैन को थोड़े समय के लिए रिहैब की जरूरत होगी, जिसके बाद सीरीज आखिरी वनडे मैच में उनकी वापसी हो सकती है।
Mark Chapman ruled out of the second ODI against Pakistan; Tim Seifert named as replacement.
Details: https://t.co/I6QSt1J9Jm#NZvPAK pic.twitter.com/M3KxWqZFnH
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) April 1, 2025
ये भी पढ़ें;- विराट कोहली को लेकर इस टीम ने बनाया जबरदस्त ‘अप्रैल फूल’, पोस्ट ने किया सभी को हैरान
इस खिलाड़ी को किया शामिल
वनडे से पहले दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अब मार्क चैपमैन के दूसरे वनडे से बाहर होने के बाद टिम सेफर्ट को टीम में शामिल किया गया है।
TAKE A BOW, MARK CHAPMAN. 🙇
He smashed 132 runs from 111 balls including 13 fours and 6 sixes against Pakistan in the first ODI match – What an Incredible Knock by Chapman. pic.twitter.com/VVuovyyoH9
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 29, 2025
मार्क चैपमैन ने जड़ा था शतक
पहला वनडे मैच 29 मार्च को खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन से हराया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। मार्क चैपमैन ने 111 गेंदों पर 132 रन बनाए थे। जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
ये भी पढ़ें;- हार्दिक-जैस्मीन के रिश्ते पर लगी मुहर? जीत के बाद मुंबई इंडियंस की बस में दिखीं एक्ट्रेस