Marcus Stoinis’s girlfriend Sara Czarnuk: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी टी 20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। क्रिकेट से ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनुक के साथ घूमते हुए नजर आते हैं। उनकी गर्लफ्रेंड सारा जारनुक बेहद ही खूबसूरत हैं।
सारा जारनुक पेशे से ऑस्ट्रेलिया मॉडल और डिजाइनर हैं। वो न्यूज़पेपर में ब्यूटी कॉलम भी लिखती हैं।
अपनी फिटनेस और ब्यूटी के लिए सारा जारनुक फैंस के बीच बहुत ज्यादा फेमस है।
उनके चाहने वाले उन्हें बार्बी डॉल भी कहते है। वो मॉडल और डिजाइनर हैं।
सारा जारनुक के ब्यूटी कॉलम पेपर में आते रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोज को शेयर करती रहती हैं।
मॉडलिंग एवं डिजाइनिंग के अलावा उन्हें क्रिकेट भी पसंद हैं। वो बीबीएल की मेलबर्न स्टार टीम की फैन हैं।
मार्कस स्टोइनिस और सारा जारनुक की मुलाकात भी बिग बैश लीग के दौरान हुई थी।
Current Version
Jun 19, 2024 22:21
Edited By
News24 हिंदी