Khel Ratna Award: पेरिस ओलंपिक 2024 में कमाल का प्रदर्शन करके भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को राषट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इसके अलावा चेस चैंपियनशिप जीतने वाले डी गुकेश और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को भी खेल रत्न से सम्मानित किया गया है। पैरा एथलीट प्रवीण को भी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। प्रवीण ने पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता था।
22 वर्षीय मनु भाकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। मनु ने पिछले साल अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते थे। दूसरी ओर, 18 वर्षीय गुकेश पिछले महीने चीन के डिंग लिरेन को हराकर अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं। वह महान विश्वनाथन आनंद के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं।
Olympic Star Manu Bhakar awarded with Major Dhyan Chand Khel Ratna Award.
---विज्ञापन---— अनुज यादव 🇮🇳 (@Hello_anuj) January 17, 2025
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया वाली गलती इंग्लैंड में नहीं दोहराएगी टीम इंडिया, सीनियर खिलाड़ियों का भी नहीं चलेगा कोई बहाना!
Congratulations to Dommaraju Gukesh, Harmanpreet Singh, Praveen Kumar & Manu Bhaker on recieving the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award.
Also congratulations to all the Arjuna & Dronacharya awardees.#NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/RvgtNiLzsQ
— Rambo (@monster_zero123) January 17, 2025
32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
चार खेल रत्न अवॉर्ड के अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। जिसमें 17 पैरा एथलीट मौजूद हैं। पेरिस पैरालिंपिक में पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 7 गोल्ड और 9 सिल्वर सहित 29 पदक जीते थे। पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह तथा पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक को अर्जुन अवॉर्ड मिला है।
Men’s Hockey Team Captain Harmanpreet Singh (@13harmanpreet) receives the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024 from President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan@rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/5j4X13ffE2
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
खेल रत्न जीतने वाले खिलाड़ियों को मिले 25 लाख रुपये
सभी खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार,प्रमाण पत्र और पदक दिया जाता है। खेल मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले इस पुरस्कार का उद्देश्य खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि और प्रदर्शन को मान्यता देना है।
President Droupadi Murmu confers Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024 on World Chess Champion @DGukesh at Rashtrapati Bhavan
@rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/Y2J6vdu4yI— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
ये भी पढ़ें:- टेंशन में आया साउथ अफ्रीका का खेमा, Champions Trophy 2025 से पहले एक और स्टार प्लेयर हुआ चोटिल