Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब 1 दिन से भी कम का समय बचा है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। पीसीबी संविधान 2014 के अनुच्छेद 29 के तहत बोर्ड में बड़ा फेरबदल हुआ है। पूर्व पीएमएस अधिकारी मंसूर कादिर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा फैसला किया है।
एशिया कप से पहले बड़ा फेरबदल
एशिया कप 2025 से पहले मंसूर कादिर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति पीसीबी के संरक्षक और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीसीबी संविधान 2014 के अनुच्छेद 29 के तहत की है। अपना कार्यभार संभालने के बाद मंसूर ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से मुलाकात की। नकवी का मानना है कि मंसूर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा है कि मंसूर कादिर अपने कर्तव्यों को ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
पाकिस्तान ने जीता फाइनल
एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली थी। फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 के लिए अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। एशिया कप में पाकिस्तान पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम।