---विज्ञापन---

पंत की सैलरी में 20 बार बिक जाएंगे बाबर-शाहीन जैसे खिलाड़ी, IPL के सामने PSL चिल्लर पार्टी!

IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में अक्सर तुलना होती रहती है। मेगा ऑक्शन में इस बार ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगने के बाद एक बार फिर से दोनों लीग के बीच तुलना होने लगी है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 26, 2024 17:18
Share :
Rishabh Pant Babar Shaheen
Rishabh Pant Babar Shaheen

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। इस ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की धूम रही, जहां तीन खिलाड़ियों पर 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी। इसमें ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स, श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स, जबकि वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्यों इस लीग को कैश-रिच लीग कहा जाता है।

आईपीएल की तुलना वैसे तो किसी अन्य लीग से नहीं की जा सकती है लेकिन अगर इसकी तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से की जाए तो यहां जमीन-आसमान का फर्क दिखेगा। इस बात को हर कोई जानता है कि आईपीएल हर मामले में पीएसएल से बेहतर है, लेकिन जब पैसे की बात आती है, तो दोनों के बीच फर्क साफ-साफ दिखता है। पाकिस्तानी लीग पिछले कुछ सालों में बेहतर जरूर हुई है, लेकिन इसके मुकाबले आईपीएल हर गुजरते साल के साथ नई ऊंचाइयों को छूती जा रहा है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या 13 साल के करोड़पति वैभव सूर्यवंशी ने किया एज फ्रॉड? पिता का रिएक्शन आया सामने

IPL के आगे कहीं नहीं टिकती PSL

पैसों के मामले में पीएसएल के मुकाबले आईपीएल के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल में इस बार सबसे महंगे बिकने वाले पंत की सैलरी में, पीएसएल में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ियों को दो नहीं, चार नहीं बल्कि लगभग 20 बार खरीदा जा सकता है। पीएसएल में पिछली बार खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग ब्रैकेट में सैलरी थी। यहां प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड, सप्लीमेंट्री और सिल्वर कैटेगरी में खिलाड़ियों को बांटा गया था।

पिछली बार इस्लामाबाद यूनाईटेड ने जीता था खिताब

पीएसएल में प्लैटिनम कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 170,000 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं, जो 1.4 करोड़ भारतीय रुपयों के बराबर हैं। इसके बाद वाली कैटेगरी के खिलाड़ियों को क्रमश: 130,000, 85000, 60,000 और 25,000 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं। प्लैटिनम कैटेगरी वाले खिलाड़ियों में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी , शादाब खान और मोहम्मद रिजवान जैसे टॉप पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम शामिल है। पिछली बार इस लीग का खिताब इस्लामाबाद यूनाईटेड ने जीता था, जहां टीम को इनाम के तौर पर 4.13 करोड़ रुपए मिले थे।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया धाकड़ टीम का ऐलान, 10 दिन पहले तैयार करेगी प्लान

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Nov 26, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें