---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: 10 मैचों में सिर्फ 5 जीत, फिर भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है LSG? जानें सभी समीकरण

LSG Playoff Scenario: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 28, 2025 15:00
Lucknow Super Giants

LSG Playoff Scenario: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में टेंशन का माहौल हो गया है। एलएसजी को 10वें मैच में यह पांचवीं हार का मुंह देखना पड़ा है। लखनऊ के लिए अब प्लेऑफ की राह पहले के मुकाबले कठिन हो चुकी है। ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ को अब 4 मैच और खेलने हैं। पंत की सेना को अगर अंतिम चार का टिकट चाहिए, तो हर मैच में धांसू खेल दिखाना होगा। खुद कैप्टन पंत को अपनी खोई हुई फॉर्म तलाशनी होगी। इसके साथ ही टीम के बॉलर्स को भी रंग जमाना होगा। आइए आपको बताते हैं कैसे 10 मैचों में मिली 5 हार के बावजूद लखनऊ को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट।

कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर प्लेऑफ का टिकट चाहिए, तो बचे हुए चार मैचों में से कम से कम तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे। अभी एलएसजी के 10 मैच खेलने के बाद 10 पॉइंट हैं। हालांकि, टीम का नेट रनरेट माइनस में है और टीम टेबल में छठे पायदान पर काबिज है। लखनऊ अगर अगले तीन मुकाबले में जीत का स्वाद चखने में सफल रहती है, तो टीम के कुल पॉइंट 16 हो जाएंगे। इस स्थिति में टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुल जाएंगे। 16 पॉइंट पर भी लखनऊ को बाकी टीमों से टक्कर मिल सकती है।

---विज्ञापन---

हालांकि, अगर पंत की सेना सभी 4 मैच जीतने में कामयाब रहती है, तो टीम का अंतिम चार का टिकट पक्का हो जाएगा। यानी एलएसजी के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो वाला होने वाला है। बचे हुए 4 मैचों में मिली एक या दो हार टीम का खेल पूरी तरह से बिगाड़ सकती है।

कप्तान पंत खुद बने सिरदर्द

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ही सबसे बड़े सिरदर्द बने हुए हैं। 27 करोड़ में बिकने वाले पंत का हाल इस सीजन बेहाल रहा है। लखनऊ के कैप्टन आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए तरसते हुए दिखाई दिए हैं। आलम यह है कि 10 मैचों में पंत सिर्फ एक बार ही पचास का आंकड़ा पार कर सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंत 10 पारियों में महज 110 रन ही बना सके हैं। ऋषभ का बैटिंग औसत 12.22 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट महज 98.21 का है। लखनऊ को अगर प्लेऑफ में पहुंचने का सपना साकार करना है, तो पंत को अपनी प्रचंड फॉर्म में आना होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 28, 2025 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें