GT vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में घुसकर हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श की शतकीय और पूरन की धांसू इनिंग के बूते लखनऊ ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 235 रन लगाए। मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि पूरन ने 56 रन ठोके। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। शाहरुख खान और रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
सुदर्शन-गिल का नहीं चला बल्ला
गुजरात टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाते चले आ रहे साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी लखनऊ के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। सुदर्शन 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 35 रन बनाकर चलते बने। नंबर तीन पर उतरे जोस बटलर 18 गेंदों में 33 रन बनाकर चलते बने। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद रदरफोर्ड और शाहरुख खान ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में 38 रन ठोके।
Sweet, sweet victory 🥹 pic.twitter.com/HYl5glTzFH
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 22, 2025
---विज्ञापन---
वहीं, शाहरुख ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका और बल्ले से जमकर धमाल मचाया। हालांकि, उनकी पारी भी टीम की हार को नहीं टाल सकी। शाहरुख 29 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया और राशिद खान भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। गेंदबाजी में लखनऊ की ओर से विलियम ओरूर्के ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट झटके।
मार्श-पूरन ने मचाया धमाल
इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धमाकेदार रही। एडम मार्करम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। मार्करम 24 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम के आउट होने के बाद मार्श और पूरन ने मोर्चा संभाला। मार्श ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका। मार्श ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन ठोके। वहीं, पूरन ने 27 गेंदों में 207 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन ठोके। अंत में ऋषभ पंत ने 6 गेंदों में 16 रन जड़कर लखनऊ को 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन के टोटल तक पहुंचाया।