SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद के घर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शाही जीत का स्वाद चखा है। एकतरफा मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ ने एसआरएच को 5 विकेट से धूल चटाई। हैदराबाद से मिले 191 रनों के लक्ष्य को लखनऊ ने सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन की धांसू पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 52 रन का योगदान दिया। वहीं, गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाते हुए चार विकेट चटकाए। आईपीएल 2025 में लखनऊ की यह पहली जीत है, जबकि हैदराबाद को पहली हार का मुंह देखना पड़ा है।
हैदराबाद में आया पूरन का तूफान
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एडम मार्करम सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला। दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजों संग जमकर खिलवाड़ किया और दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। पूरन ने महज 26 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 269 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए।
Pooran Power 💥
---विज्ञापन---Nicholas Pooran smashes a 5⃣0⃣ off just EIGHTEEN deliveries 😮
How many sixes will he end up with tonight?
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/WMSJcBM1wt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
पूरन के आउट होने के बाद मिचेल मार्श ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली। कप्तान पंत सिर्फ 15 रन बनाकर आउट। डेविड मिलर 13 और अब्दुल समद 8 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे।
शार्दुल ठाकुर ने बरपाया कहर
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को लगातार दो गेंदों पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद नीतीश रेड्डी और हेड ने मिलकर टीम की पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हेड को प्रिंस यादव ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, नीतीश की पारी का अंत रवि बिश्नोई ने किया। हेनरिक क्लासन ने 17 गेंदों पर 26 रन जड़े, लेकिन वह अनलकी रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में अनिकेत वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 36 रन जड़े, जिसके बूते एसआरएच 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाते हुए 34 रन देकर चार विकेट झटके।