---विज्ञापन---

खेल

LSG vs SRH: हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से धोया, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई पंत की टीम

LSG vs SRH: आईपीएल 2025 में 19 मई को हैदराबाद बनाम लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। लखनऊ को इस मैच में हार मिली।

Author Alsaba Zaya Updated: May 19, 2025 23:46

LSG vs SRH: 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ और हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन अंत में मुकाबला हैदराबाद ने अपने नाम किया। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक लगाकर लखनऊ के गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया। लखनऊ को 6 विकेट से हार मिली। इसके साथ ही एलएसजी का सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया।

लखनऊ ने बनाए थे 205 रन

लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी निभाई थी। मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन ने भी 26 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। लखनऊ के 3 बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।

---विज्ञापन---

हैदराबाद ने हासिल किया लक्ष्य

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 18.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 20 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौके के अलावा 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावा ईशान किशन ने भी 28 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन के बल्ले से भी 28 गेंदों में 47 रन निकले। कामिंदु मेंडिस ने भी 21 गेंदों में 32 रन बनाए। लेकिन वह रिटायर्ड आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए।

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

हैदराबाद की ओर से ईशान मलिंगा ने 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा हर्षल पटेल ने 1 विकेट ली। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। वहीं दिग्वेश राठी ने लखनऊ की ओर से 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी 1 विकेट मिला। लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था।

 

 

First published on: May 19, 2025 11:46 PM

संबंधित खबरें