Aiden Markram: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडम मार्करम को टीम से जोड़ा था। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले ही मार्करम बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में मार्करम का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए मार्करम ने 40 गेंदों पर 62 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
मार्करम ने मचाया बल्ले से धमाल
जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। डेविड बेडिंघम और टोनी डी जोरजी की सलामी जोड़ी ने टीम को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 46 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद टीम को लगातार चार बड़े विकेट झटके। 75 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही टीम की पारी को कप्तान मार्करम ने बखूबी अंदाज में संभाला। मार्करम ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान मार्करम ने 5 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। 155 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को जमकर खबर ली।
🔥 Aiden Markram leads from the front with a brilliant 62* as Southern Eastern Cape keep their title hopes alive! 💥
Clinical performance in the Eliminator against JSK. Knockout cricket brings out his best! 💪 #SA20 #SECvJSK #Cricket #Sportify 🏏 pic.twitter.com/qxRo3xDg7f
---विज्ञापन---— Sportify (@Sportify777) February 5, 2025
लखनऊ ने खेला है दांव
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एडम मार्करम पर मेगा ऑक्शन में दांव खेला है। मार्करम के लिए लखनऊ ने 2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है। मार्करम इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। मार्करम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी अहम योगदान दे सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में मार्करम ने अपना डेब्यू साल 2021 में किया था। वह इस लीग में अब तक कुल 44 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 129 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 995 रन ठोके हैं। मार्करम आईपीएल में 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए हैं।