LPL 2024 Matheesha Pathirana: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है। फिर जब बात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी टीम की हो, तो युवा खिलाड़ियों का निखरना निश्चित है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कई खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें खूब मौके दिए हैं। उन्हीं में से एक हैं- श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना। महज 21 साल के इस गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी तूफानी गेंदबाजी से तबाही मचाई। अब वह लंका प्रीमियर लीग (LPL) में धूम मचाते नजर आ रहे हैं।
The first time was so nice, Pathirana had to do it twice! 😮
---विज्ञापन---Watch #LPLonFanCode for such fiery cricketing action 🔥 pic.twitter.com/YFCguNQwXc
— FanCode (@FanCode) July 16, 2024
---विज्ञापन---
गाले मार्वल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी
एलपीएल में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए धोनी के चेले पथिराना ने गाले मार्वल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में 3.5 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट झटके। इस दौरान पथिराना ने घातक यॉर्कर गेंदें फेंकीं। जिनका बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: जिम्बाब्वे गए इन खिलाड़ियों को मिल सकती है श्रीलंका दौरे पर जगह, सामने आए 4 नाम
घातक यॉर्कर से चटकाए दो विकेट
पथिराना ने दूसरी बॉल पर जेनिथ लियांगे को आउट किया। उसके बाद उन्होंने चौथी बॉल पर महीश थीक्षाना को बोल्ड मारा। पथिराना की ये घातक यॉर्कर सीधा उनके पैरों में जाकर पड़ी। जिसे देख वह सिर्फ पोज मारते रह गए। इस यॉर्कर ने लेग स्टंप को उड़ाकर दूर फेंक दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने जेफरी वेंडरसे को बोल्ड मारा। ये गेंद भी इतनी खतरनाक थी कि लेग स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। इस मैच के बाद पथिराना ने दांबुला सिक्सर्स के खिलाफ भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Ruturaj Gaikwad Vs Matheesha Pathirana in T20i series Vs SL will be treat to watch!! 👀👌🏻#RuturajGaikwad pic.twitter.com/MHzyI20Hwn
— Max Unwell (@thalaterritory) July 16, 2024
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन
आपको बता दें कि सीएसके के इस स्टार गेंदबाज ने इस सीजन आईपीएल में केवल 6 मैच खेले। जिसमें उन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 28 रन देकर 4 विकेट रहा। आईपीएल 2023 में इस स्टार गेंदबाज ने 12 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। पथिराना अब भारत के श्रीलंका दौरे पर नजर आ सकते हैं। उनका श्रीलंका की टीम में स्थान पक्का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: क्या LSG की कप्तानी से हटाए जाएंगे केएल राहुल? टीम के खिलाड़ी ने दिया बड़ा हिंट
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के बर्थडे के लिए बनवाया खास केक, क्या लिखा मैसेज? देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-गौतम गंभीर की ‘लड़ाई’ का क्या है पूरा सच? अमित मिश्रा ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें: Video: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या गंभीर ने रोहित-विराट को दिया आदेश!