---विज्ञापन---

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने T20I में झटकी हैट्रिक, कातिलाना स्पेल से मचाई सनसनी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक झटकी।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 11, 2024 08:35
Share :
Lockie Ferguson

Lockie Ferguson Hattrick: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड ने 5 रन से मैदान मारा। कीवी टीम की जीत के हीरो लॉकी फर्ग्यूसन रहे। फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार के दम पर कहर बरपाते हुए श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट चटकाए। फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। दो ओवर के अपने स्पेल में फास्ट बॉलर ने सिर्फ 7 रन खर्च किए। कीवी टीम बॉलर्स के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते 109 रन के लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही। दूसरे टी-20 में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

फर्ग्यूसन ने झटकी हैट्रिक

बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के ऊपर 109 रन के लक्ष्य का बचाव करने की जिम्मेदारी थी। श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर में सेंध लगाने की शुरुआत ग्लेन फिलिप्स ने पाथुम निसंका को पवेलियन भेजकर की। इसके बाद गेंदबाजी के लिए आए लॉकी फर्ग्यूसन। कीवी फास्ट बॉलर ने अपनी घातक स्पीड के दम पर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। फर्ग्यूसन ने कुशल परेरा को महज 3 रन के स्कोर पर चलता किया। अगली बॉल पर कामिंदु मेंडिस भी फर्ग्यूसन की रफ्तार से पूरी तरह से बीट हो गए और विकेट के सामने पाए गए। दो गेंदों पर 2 विकेट ले चुके फर्ग्यूसन के सामने अब श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका थे। कीवी गेंदबाज ने लेग साइड की तरफ गेंद को फेंका, जिस पर असलंका बल्ला लगा बैठे और बॉल विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई। इस तरह से तीन गेंदों में 3 विकेट लेते हुए फर्ग्यूसन ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

पांचवें गेंदबाज बने लॉकी फर्ग्यूसन

टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड की ओर से पांचवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह कारनामा टिम साउदी, जैकब ओरम, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी कर चुके हैं। हालांकि, फर्ग्यूसन दो ओवर का स्पेल ही फेंक सके और इसके बाद उन्हें पिंडली की इंजरी की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा। बता दें कि अपनी इसी इंजरी की वजह से फर्ग्यूसन ने पहला टी-20 मुकाबला मिस किया था।

103 रन पर सिमटी श्रीलंका

न्यूजीलैंड से मिले 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 103 रन बनाकर ढेर हो गई। फर्ग्यूसन के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 1.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने भी 2 विकेट चटकाए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 11, 2024 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें