Lockie Ferguson Injury: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच में जोर का झटका लगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फर्ग्यूसन गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और सिर्फ 2 गेंद फेंककर ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चार मैचों में फर्ग्यूसन ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 5 विकेट निकाले हैं।
LOCKIE FERGUSON IS GOING OFF…!!!
---विज्ञापन---– Heavy pain on knees. pic.twitter.com/JUOgnthmiT
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
---विज्ञापन---
पंजाब को लगा बड़ा झटका
पंजाब किंग्स के खेमे के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। लॉकी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वह पूरे मैच में वापस नहीं लौट सके थे। केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने फर्ग्यूसन की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, “फर्ग्यूसन अनिश्चित समय के लिए बाहर हो गए हैं और उनके टूर्नामेंट के अंत तक वापस लौटने के भी बेहद कम चांस हैं। मुझे लगता है कि वह खुद को बुरी तरह से चोटिल करवा बैठे हैं।” फर्ग्यूसन अगर टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो यह कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए बड़ा झटका होगा।
🚨 LOCKIE FERGUSON IS LIKELY RULED OUT OF IPL 2025 🚨pic.twitter.com/zzOQ7LZ9ED
— VIKAS (@VikasYadav69014) April 14, 2025
उमरजई को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने के बाद प्लेइंग 11 में अजमतुल्लाह उमरजई की वापसी हो सकती है। उमरजई को शुरुआती मैचों में अंतिम ग्यारह में मौका मिला था, लेकिन वह बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। टीम मैनेजमेंट युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को भी मौका देने पर विचार कर सकता है। वैशाक पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। यश ठाकुर भी पंजाब किंग्स के लिए एक विकल्प होंगे, जिन्हें हैदराबाद के खिलाफ टीम ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा था।