---विज्ञापन---

खेल

SL vs BAN: टी20 इंटरनेशनल में कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, बन गए पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी

sri lanka vs bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ 34 रनों की पारी खेलकर कुसल मेंडिस ने इतिहास रच दिया है। अब कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 21, 2025 00:05
Asia Cup 2025 kusal mendis
Asia Cup 2025 kusal mendis

Asia Cup 2025 SL vs BAN: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मैच शुरू हो चुके हैं. सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. इस मैच में कुसल मेंडिस ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम किया. जिसके चलते कुसल मेंडिस ने अब कुसल परेरा को पीछे छोड़ दिया है.

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के निकले थे. इसके साथ ही अब कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभी तक कुसल परेरा श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

---विज्ञापन---

कुसल मेंडिस के नाम अब 88 मैचों में 2198 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हो गए हैं। जबकि कुसल परेरा के नाम 85 मैचों में 2187 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाथुम निसांका का नाम आता है, जिन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में 2074 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान का नाम आता है जिन्होंने 1889 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

श्रीलंका को मिली हार

एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश नें श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 168 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दासुन सनाका ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल करके मैच को जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सैफ हसन ने 61 और तौहीद ने 58 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें-IND vs PAK: मैच से एक दिन पहले सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस, आखिर क्या है पूरा माजरा?

First published on: Sep 20, 2025 11:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.