Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इस मैच में कुलदीप यादव ने अपनी वापसी को यादगार बना लिया. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज को फंसा लिया.
1 साल बाद शानदार वापसी
कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग 1 साल पहले, यानी 16 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच नहीं खेले. हालांकि, 1 साल बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की और शानदार गेंदबाजी से महफिल लूट ली. उन्होंने वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. कुलदीप यादव ने कप्तान शाई होप का विकेट लिया. इसके अलावा, उन्होंने जोमेल वर्किन को भी पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 6.1 ओवर में 25 रन खर्च किए.
कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला था. इसके अलावा, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. एक साल बाद उन्होंने टेस्ट को यादगार बनाया और दो अहम विकेट लेकर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: फाइनल की हार को नहीं भुला पा रहे हैं पाकिस्तानी, अब दिग्गज खिलाड़ी की दिखी बौखलाहट
162 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.01 ओवर में 162 रन बनाए हैं. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया. सबसे ज्यादा रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में चार चौके लगाए. उनके अलावा कप्तान शाई होप ने 36 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलता मिली. कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल