---विज्ञापन---

खेल

DC vs SRH: कुलदीप की फिरकी के आगे ढेर हुए हैदराबादी शेर, घातक गेंदबाजी से मचाया तहलका

Kuldeep Yadav: हैदराबाद के खिलाफ कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी हैदराबाद के बल्लेबाजों को समझ में नहीं आई। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी कर हैदराबाद को चारों खाने चित कर दिया।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 30, 2025 17:33

Kuldeep Yadav: रविवार 30 मार्च को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने हैं। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी किया। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव ने मोर्चा संभाला। कुलदीप ने अपने स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों को घुटने टेकवा दिए।

कुलदीप की फिरकी के आगे हैदराबाद पस्त

कुलदीप यादव ने स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा अपने कंधों पर लिया और हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने इस मैच की सबसे बड़ी मछली जाल में फंसाई। जब उन्होंने 15.5 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत वर्मा को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। अनिकेत ने 41 गेंदों में 74 रन बनाए थे। इसके अलावा कुलदीप ने अभिनव मनोहर और पैट कमिंस को पवेलियन लौटाया। अपने 4 ओवर के स्पेल में कुलदीप ने दिल्ली की ओर से सबसे कम इकोनॉमी रेट (5.50) के साथ रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने कुल 22 रन खर्च किए थे।

---विज्ञापन---

कौन सा बल्लेबाज इस सीजन जड़ सकता है दोहरा शतक?

View Results

मिचेल स्टार्क ने भी खोला पंजा

इस मैच में दिल्ली की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने अपने 3.4 ओवर में 35 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इसके अलावा मोहित शर्मा को केवल 1 विकेट मिला।

163 रनों पर सिमटी हैदराबाद

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे, हैदराबाद की ओर से अनिकेत वर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। जबकि ट्रेविस हेड ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए। अनिकेल और क्लासेन को छोड़कर लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 30, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें