Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने यूएई को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने यूएई के बल्लेबाजों की एक न चली। जिसके चलते यूएई की टीम महज 13.1 ओवर में ढेर हो गई थी। इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लगभग डेढ साल के बाद इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड को अपने नाम किया।
कुलदीप यादव ने मचाया तहलका
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लंबे समय के बाद प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। इससे पहले कुलदीप को इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया था, लेकिन उनको एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद एशिया कप से पहले ये बड़ा सवाल था कि क्या अब कुलदीप प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे और यूएई के खिलाफ पहले ही मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन पर भरोसा जताया, जिसपर ये गेंदबाज खरा भी उतरा।
ये भी पढ़ें:-कप्तान हो तो ऐसा… Asia Cup 2025 के पहले ही मैच में छा गए सूर्यकुमार यादव, जीत के साथ किया धमाका
कुलदीप यादव ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से यूएई के खिलाफ कहर बरपाया। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में महज 7 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। कुलदीप ने इस मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा, हर्षित कौशिक और हैदर अली को अपना शिकार बनाया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
– No Place in England tour. ❌
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2025
– Player of the match in the first match in Asia Cup. 🥇
KULDEEP YADAV IS BACK…!!!! pic.twitter.com/ElSXzfDj60
टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 13.1 ओवर में महज 57 रनों पर सिमट गई थी। यूएई के 9 बल्लेबाज मैच में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। कुलदीप के अलावा टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा शुभमन गिल 20 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ये भी पढ़ें:-IND vs UAE: कुलदीप यादव ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया अपनी गेंदबाजी में क्या किया है बदलाव?