---विज्ञापन---

खेल

अब इस टीम से खेलता हुआ नजर आएगा भारत का ये स्टार, 13 महीने पहले खेला था आखिरी टेस्ट मैच

KS Bharat: विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत इंग्लैंड की सरे चैंपियनशिप 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। वो करीब 13 महीने से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 15, 2025 15:36

KS Bharat: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अब इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए लंदन के डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। इस खबर की पुष्टि क्रिकेट एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की।

ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद टीम इंडिया में भरत की जगह बनना मुश्किल हो गया था, जिसके चलते उन्होंने सरे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया। उनके अनुभव का डुलविच क्रिकेट टीम को निश्चित रूप से फायदा मिलेगा, क्योंकि उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारतीय टीम के साथ खेलने का अनुभव है।

---विज्ञापन---

आईपीएल में रह चुके हैं कई टीमों का हिस्सा

केएस भरत आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स सहित कई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 10 मैचों में कुल 199 रन बनाए। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने राज्य की कप्तानी भी कर चुके हैं, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है।

 

---विज्ञापन---

13 महीने पहले खेला था टीम इंडिया के लिए मुकाबला

विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में कुल 221 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन बल्लेबाजी में खास योगदान नहीं दे सके। उस मैच में उन्होंने 5 और 23 रन की पारियां खेली थीं। केएस भरत ने फरवरी 2024 में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में जड़ चुके हैं तिहरा शतक

हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में केएस भरत को ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक 105 फर्स्ट क्लास मैचों में 5686 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 76 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 2502 रन बनाए हैं। साल 2015 में रणजी ट्रॉफी में उन्होंने एक शानदार तिहरा शतक जमाया था। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 15, 2025 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें