IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी नई टीम के साथ उतरने के लिए तैयार है। 17 सालों से ट्रॉफी का सूखा झेल रही आरसीबी इस बार अपने नए कप्तान का ऐलान करने वाली है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर से विराट कोहली के कंधे पर जाने वाली है। लेकिन विराट के अलावा दो खिलाड़ियों ने आरसीबी की कप्तानी का दावा ठोका है।
इन 2 खिलाड़ियों ने ठोका दावा
आईपीएल 2025 से पहले देश में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से कई टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में आरसीबी के 2 खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया। हम बात क्रुणाल पांड्या और रजत पाटीदार की कर रहे हैं, पाटीदार मध्य प्रदेश की कप्तानी संभाल रहे हैं तो वहीं पांड्या बड़ौदा के खिलाफ कप्तानी संभाल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया है। पाटीदार और क्रुणाल ने अपनी कप्तानी में अपनी टीमों के सेमीफाइनल तक का सफर तय कराया है और ये एक बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के लिए अपनी कप्तानी की दावेदारी ठोकी है।
Experience, Balance and Power, the ultimate base,
Our Class of ‘25 is ready to embrace! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/4M7Hnjf1Di
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
रजत हुए रिटेन तो पांड्या की ऑक्शन में खुली किस्मत
पाटीदार को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया था। पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वहीं आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को 5.75 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। बता दें कि क्रुणाल पांड्या इससे पहले एलएसजी का हिस्सा थे। कई मौके पर उन्होंने एलएसजी की कप्तानी भी संभाली है।
दोनों को अच्छा खासा अनुभव
क्रुणाल पांड्या ने अब तक खेले गए 127 आईपीएल मैच में 22.56 की औसत के साथ 1647 रनों को अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने 76 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं रजत पाटीदार ने अब तक खेले गए 27 आईपीएल मैच में 34.73 की औसत के साथ 799 रनों को अपने नाम किया है। इस दौरान पाटीदार के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह