IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान के रूप में वापसी ना करने के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान के रूप में वापसी न करने का एक जानबूझकर फैसला किया, इसके बजाय उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन के लिए पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का विकल्प चुना। श्रीकांत ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने के फ्रैंचाइजी के फैसले का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कम उम्मीदें रजत के लिए फायदेमंद रहेगी।
क्रिस श्रीकांत ने किया ये बड़ा दावा
RCB ने आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है। टीम के इस फैसले से कई लोग हैरान हैं। वहीं, श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर कहा है कि कोहली ने खुद ही कप्तान न बनने को लेकर फैसला किया होगा।
Captain Rajat Patidar coming for farewell 2.0 🐐 pic.twitter.com/FunIhVASsh
---विज्ञापन---— Dr Frodo 🏴 (@Drfrodo1_) February 14, 2025
श्रीकांत ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट ने कप्तानी से इनकार कर दिया होगा। उन्होंने कहा होगा कि मैं बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह सब विराट कोहली से बात करने के बाद हुआ होगा।”
‘धोनी से की तुलना’
रजत को कप्तान बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, “रजत पाटीदार एक अच्छा विकल्प हैं। वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि उनसे बहुत अधिक उम्मीदें नहीं होंगी। जब हमने 2007 में धोनी को टी20 विश्व कप का कप्तान नियुक्त किया था तो उनसे और टीम से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं थीं। यह कुछ ऐसा ही है । कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं। वह अपने फैसले खुद लेंगे। वह विराट कोहली से सलाह लेंगे, जो उनके लिए मार्गदर्शक होंगे।” बता दें कि विराट कोहली ने भी रजत के कप्तान बनाए जाने के फैसले का समर्थन किया है । उन्होंने कहा है कि वो रजत पाटीदार की पूरी मदद करेंगे ।