KKR vs PBKS: 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला जा रहा था। लेकिन बीच मैच में बारिश ने दस्तक दी और मुकाबला रद्द हो गया। अंपायर ने काफी देर तक बारिश रुकने का इंतजार किया। लेकिन समय पर बारिश नहीं रुक सकी। हालांकि दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। मैच रद्द होने की वजह से पंजाब को नुकसान पहुंचा है। क्योंकि पंजाब का पलड़ा इस मैच में भारी था।
पंजाब ने बनाया था विशाल स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाया था। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई थी। दोनों ने कमाल की शुरुआत करते हुए 120 रनों की साझेदारी निभाई थी। प्रियांश ने 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन बनाए थे,जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 16 गेंदों में 25 रन बनाए। हालांकि इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे।
कोलकाता की शुरुआत औसतन
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को कोलकाता ने पहले ओवर में 7 रन बनाए। लेकिन इसके बाद बारिश आ गई, जिसकी वजह से अंपायर ने खेल रोकने का फैसला किया। फिर बाद में बारिश की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। रहमानउल्लाह गुरबाज 1 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
PBKS VS KKR : MATCH ABANDONED DUE TO RAIN 🌧 😑 😢 pic.twitter.com/viJU7EJxVk
---विज्ञापन---— Gurlabh Singh (@gurlabhsingh610) April 26, 2025
फेल हुआ कोलकाता का गेंदबाजी विभाग
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों के आगे केकेआर का गेंदबाजी विभाग बिखर गया। लगभग सभी गेंदबाज पंजाब को पहला झटका समय पर नहीं दे पाए। वैभव अरोरा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल को 1-1 सफलता मिली।