KKR vs RR: 4 मई को डबल हेडर में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आंद्रे रसल की तूफानी पारी के दमपर 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रसेल ने 22 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर कोहराम मचाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की ओर से रियान पराग का बल्ला खूब बोला। उन्होंने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर केकेआर की गेंदबाजों का धागा खोल दिया। हालांकि राजस्थान को 1 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा था।
केकेआर ने बनाए थे 206
सलामी बल्लेबाजी की भूमिका में उतरे रहमानउल्लाह गुरबाज ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका साथ देने आए सुनील नरेन ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। वह दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 24 गेंदों में 30 रन बनाए। बाद में अंगकृष रघुवंशी ने भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का समा बांधा। उन्होंने 31 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया। केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में 82 रन बनाए थे, क्योंकि आंद्रे रसल ने 22 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जड़ी थी। उनके बल्ले से 25 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी निकली। केकेआर ने 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे।
SIX CONSECUTIVE SIXES BY RIYAN PARAG…!!! 👑🔥 pic.twitter.com/ha4JyUAzRu
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 4, 2025
---विज्ञापन---
राजस्थान को मिली हार
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। वैभव सूर्यवंशी 2 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 21 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया। जायसवाल को मोईन अली ने अपने जाल में फंसाया। लेकिन रियान पराग ने कमाल कर दिया। उन्होंने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर महफिल लूट ली। पराग ने 45 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 6 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए। उनकी तूफानी पारी बेकार चली गई। राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे और केकेआर ने मुकाबला 1 रन से जीत लिया।