India vs Australia: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी की। दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं। यूं तो इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए। लेकिन राहुल और जायसवाल ने वीनू मांकड़ और चंदू सरवते का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो दोनों ने मिलकर साल 1948 में बनाए थे।
जायसवाल और राहुल का कमाल
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी निभाई और साल 1948 के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो वीनू मांकड़ और चंदू सरवते ने ऑस्ट्रेलिया में बतौर सलामी बल्लेबाज 124 रनों की साझेदारी निभाई थी। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया में पहले विकेट की इस साझेदारी का रिकॉर्ड राहुल और जायसवाल ने तोड़ दिया है। इसके अलावा दोनों खिलाड़ी ने सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की भी साझेदारी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, जो दोनों ने मिलकर साल 1981 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत का है। दोनों ने मिलकर 191 रनों की साझेदारी निभाई थी।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सलामी जोड़ी की सबसे बड़ी साझेदारी
191 रन- सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत (1986)172 रन – यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (2024)
165 रन- सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (1981)
141 रन- आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग (2003)
124 रन- वीनू मांकड़ और चंदू सरवते (1948)*
123 रन- आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग (2004)
इसके अलावा केएल राहुल और जायसवाल ने साल 2010 के बाद साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड बना दिया। पिछले 14 सालों में इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने मिलकर साल 2010 में सेंचुरियन के मैदान पर ये कारनामा किया था। दोनों ने 137 रनों की पार्टरशिप की थी।
HUNDRED RUNS OPENING PARTNERSHIP FOR INDIA IN AUSTRALIA IN TESTS AFTER 20 YEARS 🤯
– Jaiswal & Rahul are the Heroes…!!! pic.twitter.com/kdUaAvBNip
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
SENA देशों में 2010 के बाद से भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप
172* – यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, 2024 में पर्थ
137- गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग, 2010 में सेंचुरियन
126 – केएल राहुल और रोहित शर्मा, 2021 में लॉर्ड्स
97 – केएल राहुल और रोहित शर्मा, 2021 में नॉटिंघम
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पर्थ में भारत की जीत की हुई भविष्यवाणी! इतिहास रचेगी टीम इंडिया