IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने दस साल के बाद आईपीएल का खिताब जीता था। आगामी सीजन के लिए KKR ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किये है। आईपीएल 2025 में अपने टाइटल डिफेंड करने के लिए नया रोडमैप तैयार करने की कोशिश है। हालांकि सीजन शुरू होने से पहले KKR के कई अहम खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। आइये जानते हैं कि KKR वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जो इस समय चोट से जूझ रहे हैं।
एनरिक नोर्टजे
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एनरिक नॉर्टजे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹6.50 करोड़ में खरीदा था। एनरिक नोर्टजे KKR की गेंदबाजी के अहम हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि, एनरिक नोर्टजे को पीठ में चोट लग गई है और वह मौजूदा SA20 और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता अभी भी संदेह में है।
वेंकटेश अय्यर
हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर को टखने में चोट लगने के कारण तीन रन के लिए रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान कोलकाता ने उन्हें ₹23.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। वो केकेआर कोर के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में अगर वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं तो KKR के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है। हालांकि इसी मैच में अय्यर ने बाद में बल्लेबाजी की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
रिंकू सिंह
India struggling for a comfortable finish and Camera focusing on Rinku Singh.💔 pic.twitter.com/eK0qaAI5IB
---विज्ञापन---— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) January 25, 2025
KKR के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंकू सिंह पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हैं, जिस वजह से वो इंग्लैंड सीरीज़ के दूसरे और तीसरे टी20I से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट की गंभीरता अभी भी पता नहीं चल पाया है। उम्मीद है कि टूर्नामेंट शुरू होने तक वह फिट हो जाएंगे। KKR फिलहाल उनकी फिटनेस की लेटेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करेगी।