KKR vs CSK: 7 मई को आईपीएल 2025 में केकेआर बनाम सीएसके की टीमें आमने सामने हैं। सीएसके का सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया है, जबकि केकेआर की प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें हैं। मैच से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ। सिक्का आज केकेआर के पक्ष में गिरा।
केकेआर ने टॉस जीता
केकेआर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर में एक बदलाव हुआ है। वेंकटेश अय्यर का पत्ता साफ हो गया है, जबकि मनीष पांडे को मौका मिला है। वहीं सीएसके में भी शेख रशीद और सैम करन की जगह डवेन कॉनवे और उर्विल पटेल को शामिल किया गया है।
KKR WON THE TOSS & DECIDED TO BAT FIRST…!!! pic.twitter.com/Gr62dUCCa0
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
---विज्ञापन---
क्या बोले एमएस धोनी?
टॉस हारने के बाद धोनी ने कहा कि मैंने बचपन में यहां बहुत क्रिकेट खेला है, मैंने यहां जितना क्रिकेट खेला है, यह मेरे लिए घरेलू मैदान की तरह है। जब जोनल ट्रॉफी थी, कुछ ऑफिस लीग, कुल मिलाकर मैंने यहां और आस-पास बहुत क्रिकेट खेला है। अगले साल के लिए जवाब पाना महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या अच्छा नहीं रहाष
विकेट अच्छा लग रहा है- रहाणे
टॉस जीतने के बाद रहाणे ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। पिछले दो मैचों में हमने पहले बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया। हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और उसका बचाव करना चाहते हैं। एक बार में एक ही मैच खेलना महत्वपूर्ण है। भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। पिछले मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है
केकेआर की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) , सुनील नरेन , अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , अंगकृष रघुवंशी , मनीष पांडे , आंद्रे रसेल , रिंकू सिंह , मोइन अली , रमनदीप सिंह , वैभव अरोड़ा , वरुण चक्रवर्ती।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन- आयुष म्हात्रे , उर्विल पटेल , डेवोन कॉनवे , रवींद्र जडेजा , डेवाल्ड ब्रेविस , रविचंद्रन अश्विन , एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) , अंशुल कंबोज , नूर अहमद , खलील अहमद , मथीशा पथिराना।