KKR vs SRH Dream Team: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली शर्मनाक हार को भुलाकर केकेआर अपने अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। पिछले मैच में कोलकाता का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और पूरी टीम सिर्फ 116 रन बनाकर ढेर हो गई थी। वहीं, टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। दूसरी ओर, टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार जीत के साथ करने वाली एसआरएच को आखिरी दोनों ही गेम में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने को बेकररार होंगी। आइए आपको बताते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी किस्मत को रातोंरात चमका सकते हैं।
तीन विकेटकीपर को रखना जरूरी
विकेटकीपर के तौर पर आपकी टीम में क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासन और ईशान किशन का होना जरूरी है। डिकॉक अपनी काबिलियत का नमूना दूसरे ही मैच में पेश कर चुके हैं। वहीं, ईशान के नाम इस सीजन एक शतक पहले ही दर्ज है। ईडन गार्डन्स पर बल्लेबाजों की फुल मौज होती है ऐसे में ईशान अपनी आतिशी बल्लेबाजी से एक बार फिर गर्दा उड़ा सकते हैं। वहीं, क्लासन तीनों ही मैचों में बढ़िया फॉर्म में दिखाई दिए हैं।
ये बल्लेबाज रहेंगे असरदार
अजिंक्य रहाणे, ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा को आप बिल्कुल भी अपनी टीम में मिस नहीं कर सकते हैं। रहाणे ईडन गार्डन्स के मैदान पर आपको खूब प्वाइंट्स दिला सकते हैं। बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर ट्रेविस हेड केकेआर के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ करने का दमखम रखते हैं। वहीं, 23 साल के अनिकेत दो मैचों में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ अनिकेत ने 41 गेंदों पर 74 रन ठोक डाले थे। कप्तान के लिए ट्रेविस हेड बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।
All of us when Aniket takes the pitch 🤩
---विज्ञापन---Aniket Verma | #PlayWithFire | #KKRvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/abD02u3eN6
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 2, 2025
ये 3 ऑलराउंडर रहेंगे बेस्ट विकल्प
ऑलराउंडर के तौर पर वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और अभिषेक शर्मा सबसे अच्छे विकल्प होंगे। भले ही वेंकटेश का बल्ला अब तक नहीं चला हो, लेकिन ईडन गार्डन्स के मैदान पर वो बल्ले से धमाल मचा सकते हैं। नरेन सलामी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ 4 ओवर का स्पेल भी डालेंगे। नरेन को केकेआर का होम ग्राउंड खूब रास आता है और वह हैदराबाद के खिलाफ जमकर तबाही मचा सकते हैं। अभिषेक शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की है, पर वह अपनी पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील करने से चूक रहे हैं। मगर अभिषेक को आप टीम से बाहर रखने की भूल नहीं कर सकते हैं। नरेन को अपनी टीम का कप्तान बनाना बिल्कुल मत भूलना, क्योंकि अगर वो चल गए तो भर-भरकर प्वाइंट्स देकर जाएंगे।
दो गेंदबाज होंगे काफी
वरुण चक्रवर्ती कोलकाता के घरेलू मैदान पर बल्लेबाजों पर खूब नाच नचाते हैं। यही वजह है कि वरुण को आप हर हाल में अपनी टीम में रखना चाहिए। वहीं, दूसरे गेंदबाज के तौर पर पैट कमिंस अच्छे विकल्प होंगे। कमिंस बॉलिंग के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। अगर आप ग्रैंड लीग में दांव खेलने चाहते हैं तो कमिंस या वरुण को बतौर कप्तान भी आजमा सकते हैं।
KKR vs SRH Dream Team
विकेटकीपर – क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासन, ईशान किशन (उपकप्तान)
बल्लेबाज – अजिंक्य रहाणे, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा
ऑलराउंडर -वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन (कप्तान), अभिषेक शर्मा
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस