IPL 2025: आईपीएल 2025 की आज से शुरुआत हो गई है। इस बार लीग का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई थी। इस दौरान श्रेया घोषाल के साथ ही दिशा पाटनी और करण औजला परफॉर्म किया। वहीं, इस दौरान रिंकू सिंह अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा में आ गए हैं।
विराट कोहली को किया नजरअंदाज
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान शाहरुख खान ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान विराट और शाहरुख ने आईपीएल में उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की।
Kohli Ko Ignore Krdiya Rinku Singh Nei #KKRvsRCB #JioHotstar #ViratKohli𓃵 #rinkusingh pic.twitter.com/FjwQo3ZjoU
---विज्ञापन---— Ankit Khola (@AnkitKhola03) March 22, 2025
इसके बाद शाहरुख खान ने केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी स्टेज पर बुलाया। रिंकू ने शाहरुख के साथ “लुटपुट गया” गाने पर डांस किया, जिससे माहौल और भी शानदार हो गया।
हालांकि, जब रिंकू सिंह स्टेज पर आ रहे थे, तब उन्होंने विराट कोहली को नजरअंदाज कर दिया और बिना हाथ मिलाए आगे बढ़ गए। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, यह जानबूझकर हुआ या महज एक संयोग था, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बॉलीवुड स्टार्स ने बांधा समां
आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में आरसीबी और केकेआर की टीमें आमने-सामने हैं, लेकिन इससे पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में शाहरुख खान, करण औजला, श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी जैसे सितारों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। खासतौर पर दिशा पाटनी ने आते ही महफिल लूट ली।
दिशा पाटनी ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने स्टेज पर कदम रखते ही कई गानों पर धमाकेदार डांस किया, जिसमें बागी 3 का गाना भी शामिल था। उनकी ऊर्जा और शानदार मूव्स ने पूरे स्टेडियम में जोश भर दिया और स्टेज को हिला कर रख दिया।