KKR vs GT Pitch Report: जीत के विजय रथ पर सवार गुजरात के टाइटंस आईपीएल 2025 के 39वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे। गुजरात ने लास्ट गेम में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से रौंद डाला था। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन गजब की फॉर्म में चल रहे हैं, तो शुभमन गिल भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने गुजरात के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। दूसरी ओर, केकेआर को पंजाब के खिलाफ शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा था। पंजाब से मिले 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई थी।
कैसी खेलती है ईडन गार्डन्स की पिच?
केकेआर और गुजरात के बीच हाई-वोल्टेज मुकाला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। केकेआर के होम ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी बढ़िया तरीके से आती है। कोलकाता के इस मैदान पर चौके-छक्कों की खूब बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। लखनऊ और कोलकाता के बीच इस ग्राउंड पर लास्ट मैच खेला गया था, जिसमें कुल मिलाकर 472 रन बने थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 238 रन टांग दिए थे। इसके जवाब में केकेआर भी 234 रन बनाने में सफल रही थी।
Our Jaani going 💥 pic.twitter.com/WH76m8Nybv
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2025
---विज्ञापन---
क्या कहते हैं आंकड़े?
ईडन गार्डन्स ने अब तक कुल 96 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 40 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। वहीं, 56 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी केकेआर के घर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। ईडन गार्डन्स पर पहली पारी में औसतन स्कोर 164 रन का रहा है। साल 2024 में केकेआर के खिलाफ इसी ग्राउंड पर पंजाब किंग्स ने 262 रनों का लक्ष्य चेज कर डाला था।