KKR vs CSK Dream Team: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। डिफेंडिंग चैंपियन की अगली भिड़ंत अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होनी है। पिछले मुकाबले में आंद्रे रसेल इस सीजन पहली बार फॉर्म में दिखाई दिए थे। रसेल ने 25 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेली थी। वहीं, अंगकृष रघुवंशी भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे। गेंदबाजी में हर्षित राणा के साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला था। दूसरी ओर, सीएसके प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में धोनी की सेना केकेआर का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए आपको बताते हैं कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी मौज करा सकते हैं।
एक विकेटकीपर होगा काफी
विकेटकीपर के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को हमने अपनी टीम में रखा है। गुरबाज ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 35 रन की धांसू पारी खेली थी। गुरबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। गुरबाज को आप ग्रैंड लीग में कप्तान भी बना सकते हैं।
तीन बल्लेबाज होंगे असरदार
अजिंक्य रहाणे केकेआर की ओर से उन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जो कुछ हद तक फॉर्म में दिखाई दिए हैं। 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है। म्हात्रे ने आरसीबी के खिलाफ बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया था और 48 गेंदों पर 94 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। डेवाल्ड ब्रेविस को हमने तीसरे बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम में जगह दी है।
चार ऑलराउंडर करा सकते हैं बल्ले-बल्ले
आंद्रे रसेल पिछले मैच में अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। सुनील नरेन की फिरकी का जादू जमकर चला है। इसके साथ ही वह बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ 45 गेंदों में 77 रन की धांसू पारी खेली थी। सैम करन नंबर तीन पर खेलते हैं, तो वह आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
गेंदबाजों की तिकड़ी करेगी कमाल
वरुण चक्रवर्ती की घूमती गेंदों का जादू राजस्थान के खिलाफ सिर चढ़कर बोला था। वरुण ने एक ही ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए थे। हर्षित राणा भी गेंद से इस सीजन अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं।
KKR vs CSK Dream Team
विकेटकीपर – रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन (उपकप्तान)
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, नूर अहमद