---विज्ञापन---

खेल

ICC रैंकिंग में साउथ अफ्रीकी बॉलर ने गाड़ा झंडा, जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार, कुलदीप यादव को झटका

ICC Rankings: आईसीसी की नई रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के फिरकी गेंदबाज ने कमाल कर दिया। वह नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव को 1 पायदान का नुकसान हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 20, 2025 16:01

ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार 20 अगस्त को अपनी नई रैंकिंग जारी की, जिसमें कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ और कई खिलाड़ियो को नुकसान भी हुआ। आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है, जबकि वनडे बॉलिंग रैंकिंग में केशव महाराज नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव को भी 1 पायदान का नुकसान हुआ है।

जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अपने वर्कलोड की वजह से बुमराह ने 3 मैच में ही भाग लिया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में बुमराह ने आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 889 अंकों के साथ अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। वह नंबर 1 पर कायम हैं।

---विज्ञापन---

केशव महराजा ने मारी बाजी

केशव महाराज ने श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज महिश थीक्षणा और कुलदीप यादव को पीछे छोड़ते हुए वनडे बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर बाजी मार ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। ऐसे में अब वह वनडे बॉलिंग रैंकिंग में 687 अंकों के साथ नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव को 1 पायदान का नुकसान हुआ है। वह दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर आ चुके हैं।

आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग का ताजा अपडेट्स

रैंकखिलाड़ी का नामअंक
1जसप्रीत बुमराह889
2कगिसो रबाडा851
3मैट हेनरी846
4पैट कमिंस838
5जोश हेजलवुड815

आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग का ताजा हाल

रैंकखिलाड़ी का नामअंक
1केशव महाराज687
2महीश तीक्षणा671
3कुलदीप यादव650
4बर्नार्ड शोल्ट्ज644
5राशिद खान640

---विज्ञापन---
First published on: Aug 20, 2025 03:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.