Sanju Samson: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत में रणजी ट्रॉफी का आगाज होगा, जिसमें देश की कई टीमें भाग लेंगी. कई राज्य आगामी सीजन के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए केरल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें संजू सैमसन को भी जगह मिली है. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले केरल के लिए रणजी मैच खेलेंगे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन को मिली कप्तानी
आगामी रणजी सीजन के लिए केरल क्रिकेट टीम का कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को बनाया गया है। उनके अलावा संजू सैमसन को भी जगह दी गई है. संजू 15 अक्टूबर से महराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भाग लेंगे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भाग लेंगे. अजहरुद्दीन के लिए केरल की अगुवाई करना बड़ी बात है, क्योंकि इस टीम में सीनियर खिलाड़ी के अलावा कई युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
एशिया कप में संजू का कैसा रहा प्रदर्शन?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद संजू सैमसन को लगातार टीम इंडिया में मौका मिला रहा है. एशिया कप 2025 में भी उन्हें मौका मिला. हालांकि संजू को बल्लेबाजी करने का काफी कम मौका मिला, क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आते थे. ओमान के खिलाफ उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से 39 और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन निकले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में संजू अपने बल्ले का दमखम दिखाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: जसप्रीत बुमराह का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
केरल रणजी ट्रॉफी टीम 2025-26 के लिए
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), बाबा अपराजित (उपकप्तान), संजू सैमसन, रोहन एस कुन्नुमल, वाथसल गोविंद शर्मा, अक्षय चंद्रन, सचिन बेबी, सलमान निजार, अंकित शर्मा, निधिश एमडी, बेसिल एनपी, एडेन एप्पल टॉम, अहमद इमरान, शॉन रोजर, अभिषेक पी नायर.
ये भी पढ़ें: India vs West Indies, 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का जलवा, अब हासिल किया ये मुकाम