Karun Nair Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का बल्ला रोके नहीं रुक रहा है। टूर्नामेंट में पांच शतक ठोक चुके करुण ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में भी बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। करुण ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों पर 88 रन की तूफानी पारी खेली। करुण की इस इनिंग के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 380 रन लगाए हैं। करुण एक बार फिर नाबाद रहे। अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए 9 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए।
करुण ने मचाया गदर
विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा चुके करुण नायर का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में भी खूब चला। महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करुण ने 44 गेंदों पर 88 रन की तेज तर्रार पारी खेली। करुण ने अंतिम ओवरों में विपक्षी टीम के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया, जिसके दम पर विदर्भ की टीम ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 92 रन जोड़े। करुण ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दौरान 9 चौके और 5 सिक्स जमाए। टूर्नामेंट में करुण अपना छठा शतक लगाने से महज 12 रन दूर रह गए।
I.C.Y.M.I
4⃣,6⃣,4⃣,4⃣,6⃣
---विज्ञापन---Karun Nair finished the innings off in style with 24 runs off the final over, remaining unbeaten on 88 off 44 balls as Vidarbha posted 380/3! 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1 pic.twitter.com/7VSZQxaQqX
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
एक ओवर में ठोके 24 रन
करुण नायर ने पारी के अंतिम ओवर में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। रजनीश गुरबानी द्वारा फेंके गए लास्ट ओवर में करुण ने कुल 24 रन बटोरे। ओवर का आगाज विदर्भ के बल्लेबाज ने जोरदार चौके के साथ किया। अगली बॉल डॉट खेलने के बाद करुण ने ओवर की तीसरी गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर भी वह शानदार चौका बटोरने में सफल रहे। वहीं, इनिंग की लास्ट बॉल पर सिक्स जमाते हुए करुण ने टीम के टोटल को 380 तक पहुंचा दिया। करुण के अलावा विदर्भ की ओर से ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने भी शतकीय पारी खेली। ध्रुव ने 114 रन बनाए,तो यश ने 116 रन की शानदार पारी खेली।
वनडे टीम में मिल सकता है मौका
करुण नायर की हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। सेमीफाइनल मैच से पहले करुण छह मैचों में पांच शतक ठोक चुके थे। वह अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं।