---विज्ञापन---

खेल

Kabaddi World Cup 2025 का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब होगा भारत का पहला मैच

Kabaddi World Cup 2025: कबड्डी विश्व कप 2025 का आगाज इंग्लैंड में होने जा रहा है। जिसमें भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें हिस्सा ले रही है। इसका पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 17, 2025 07:28
Kabaddi World Cup
Kabaddi World Cup 2025

Kabaddi World Cup 2025: कबड्डी विश्व कप 2025 की शुरुआत सोमवार 17 मार्च यानी आज से हो रही है। इस विश्व कप में भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें हिस्सा ले रही हैं, भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरने वाली है। इस बार कबड्डी विश्व कप का आगाज इंग्लैंड में हो रहा है। इंग्लैंड के चार अलग-अलग शहरों में कबड्डी विश्व कप के सभी मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है कबड्डी विश्व कप 2025 का पूरा शेड्यूल।

पुरुष विश्व कप में ये टीमें ले रही हिस्सा

कबड्डी विश्व कप 2025 में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इन सभी 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। इस विश्व कप के मैच बर्मिंघम, कोवेंट्री, वॉल्सॉल और वॉल्वरहैम्प्टन में खेले जाएंगे।

---विज्ञापन---

ग्रुप-ए: हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी, यूएसए।

ग्रुप-बी: भारत, इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स, हांगकांग चीन।

---विज्ञापन---

महिला विश्व कप में ये टीमें ले रही हिस्सा

महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें भारत, वेल्स पोलैंड, हांगकांग, हंगरी और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं। इन 6 टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है।

ग्रुप ए: भारत, वेल्स, पोलैंड

ग्रुप बी : हांगकांग चीन, हंगरी, इंग्लैंड

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मयंक यादव के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी वापसी?

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

पुरुष और महिला दोनों विश्व कप की लाइव स्ट्रीमिंग Olympics.com पर होगी।

 

तारीख दिन मैच ग्रुप समय जगह
17 मार्च सोमवार इंग्लैंड बनाम हंगरी A 16:30 वॉल्वरहैम्प्टन
17 मार्च सोमवार भारत बनाम इटली B 17:30 वॉल्वरहैम्प्टन
17 मार्च सोमवार पोलैंड बनाम जर्मनी A 21:30 वॉल्वरहैम्प्टन
17 मार्च सोमवार स्कॉटलैंड बनाम वेल्स B 22:30 वॉल्वरहैम्प्टन
17 मार्च सोमवार यूएसए बनाम हंगरी A 23:30 वॉल्वरहैम्प्टन
18 मार्च मंगलवार इटली बनाम वेल्स B 15:30 वॉल्वरहैम्प्टन
18 मार्च मंगलवार जर्मनी बनाम यूएसए A 16:30 वॉल्वरहैम्प्टन
18 मार्च मंगलवार पोलैंड बनाम हंगरी A 17:30 वॉल्वरहैम्प्टन
18 मार्च मंगलवार भारत बनाम स्कॉटलैंड B 21:30 वॉल्वरहैम्प्टन
18 मार्च मंगलवार हांगकांग चीन बनाम वेल्स B 22:30 वॉल्वरहैम्प्टन
19 मार्च बुधवार हंगरी बनाम जर्मनी A 23:30 कोवेंट्री
19 मार्च बुधवार इंग्लैंड बनाम यूएसए A 18:30 कोवेंट्री
19 मार्च बुधवार स्कॉटलैंड बनाम इटली B 19:30 कोवेंट्री
19 मार्च बुधवार भारत बनाम हांगकांग चीन B 20:30 कोवेंट्री
19 मार्च बुधवार इंग्लैंड बनाम जर्मनी A 15:30 बर्मिंघम
20 मार्च गुरुवार यूएसए बनाम पोलैंड A 16:30 बर्मिंघम
20 मार्च गुरुवार हांगकांग चीन बनाम स्कॉटलैंड B 17:30 बर्मिंघम
20 मार्च गुरुवार भारत बनाम वेल्स B 20:30 बर्मिंघम
20 मार्च गुरुवार इंग्लैंड बनाम पोलैंड A 21:30 बर्मिंघम
20 मार्च गुरुवार हांगकांग चीन बनाम इटली B 22:30 बर्मिंघम
21 मार्च शुक्रवार TBD बनाम TBD क्वार्टर फाइनल 1 18:00 वॉल्सॉल
21 मार्च शुक्रवार TBD बनाम TBD क्वार्टर फाइनल 2 19:45 वॉल्सॉल
21 मार्च शुक्रवार TBD बनाम TBD क्वार्टर फाइनल 3 21:00 वॉल्सॉल
21 मार्च शुक्रवार TBD बनाम TBD क्वार्टर फाइनल 4 22:15 वॉल्सॉल
22 मार्च शनिवार TBD बनाम TBD सेमी-फाइनल 1 18:45 वॉल्वरहैम्प्टन
22 मार्च शनिवार TBD बनाम TBD सेमी-फाइनल 2 20:00 वॉल्वरहैम्प्टन
23 मार्च रविवार TBD बनाम TBD तीसरे स्थान का मैच 17:30 वॉल्वरहैम्प्टन
23 मार्च रविवार TBD बनाम TBD फाइनल 22:15 वॉल्वरहैम्प्टन

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR को लगा बड़ा झटका, उमरान मलिक हुए आईपीएल से बाहर, जानें किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 17, 2025 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें