IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम का मनोबल थोड़ा कम देखने को मिला था। इस हार के साथ आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा था। जिसके बाद आरसीबी टॉप-2 से बाहर हो गई थी, लेकिन अभी भी आरसीबी के पास मौका है कि वो टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर सके। आरसीबी को अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना है, इस मैच से पहले टीम के लिए एक गुड न्यूज भी आई है। दरअसल टीम का सबसे बड़ा मैच विनर अब वापस लौट आया है, कई मैचों से फैंस इस खिलाड़ी को मिस कर रहे थे।
जोश हेजलवुड की हुई वापसी
जोश हेजलवुड आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले टीम में वापस आ गए हैं। कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पिछले दो मैचों से बाहर थे। आईपीएल के एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद हेजलवुड घर वापस चले गए थे और पैट कमिंस, ट्रैविस हेड जैसे अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ वापस नहीं लौटे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरसीबी ने हेजलवुड के किट बैग की तस्वीर अपलोड की है, जिस पर कैप्शन लिखा है, “खोया और पाया।” इस तेज गेंदबाज के 27 मई को एलएसजी के खिलाफ आरसीबी के अंतिम लीग चरण के मैच में खेलने की उम्मीद है।
Lost and Found 🤔 pic.twitter.com/jthyWfoC8o
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 24, 2025
---विज्ञापन---
हेजलवुड का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
जहां आरसीबी अभी तक 13 मैच खेल चुकी है तो वहीं जोश हेजलवुड ने आरसीबी के लिए 11 मैच खेले हैं। चोट के चलते वे पिछले 2 मैचों में खेल नहीं पाए थे। इन 11 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए हेजलवुड ने 14 विकेट चटकाए थे। अब ये मैच विनर खिलाड़ी एलएसजी के साथ होने वाले मैच में खेलता हुआ दिखाई दे सकता है।
JOSH HAZLEWOOD HAS JOINED RCB. pic.twitter.com/2gUFAj8eVC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2025
तीसरे पायदान पर आरसीबी
आरसीबी ने 13 मैच खेल लिए है, जिसमें से टीम को 8 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। फिलहाल 17 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। अब आरसीबी अगले मैच को जीतकर टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs DC: टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर का पहला रिएक्शन, 8 साल से नहीं मिला मौका