John Cena: जॉन सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. 13 दिसंबर को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनके पास अब ज्यादा तारीखें नहीं बची हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. अब इसे लेकर सीना ने खुद बड़ा ऐलान कर दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
जॉन सीना के विरोधी के लिए आयोजित होगा टूर्नामेंट
अपने रिटायरमेंट टूर में अभी तक जॉन सीना कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं. ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और आर-ट्रुथ जैसे दिग्गजों से वह टक्कर ले चुके हैं. 1 नवंबर को हुए Saturday Night’s Main Event का सफल समापन हो गया है. वहां पर सीना ने पहले से रिकॉर्ड वीडियो पैकेज के जरिए ऐलान किया कि उनके अंतिम विरोधी का निर्धारण करने के लिए 16-मैन टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा. सीना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में Raw, SmackDown और NXT के सुपरस्टार शामिल होंगे. यह टूर्नामेंट एक हफ्ते बाद उनके होमटाउन बॉस्टन में शुरू होगा.
.@JohnCena's FINAL opponent will be determined by "The Last Time is Now Tournament". Who will it be?! 👀 pic.twitter.com/OUDyKRxzCK
— WWE (@WWE) November 2, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में 26 साल के रेसलर की 302 दिनों की बादशाहत का दुखद अंत, पूर्व AEW स्टार ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास
जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान
वीडियो पैकेज में जॉन सीना ने कहा,”एक साल से भी ज्यादा पहले जब से मैंने रिटायरमेंट टूर की घोषणा की है, तब से मुझसे सबसे ज्यादा यही सवाल पूछा गया है कि आप अपने आखिरी मैच में किससे भिड़ना चाहते हैं? मेरा जवाब हमेशा एक ही रहा है. अपने आखिरी दिन मैं उसी से भिड़ना चाहता हूं जो आगे जाकर उसी तरह के मौके का फायदा उठाने को तैयार हो जैसा मुझे पहले दिन मिला था. इसलिए मेरे होमटाउन बॉस्टन में Raw पर 16 लोगों का एक टूर्नामेंट शुरू होगा. इसमें Raw, SmackDown और NXT के सुपरस्टार्स होंगे. इसमें ऐसे सितारे भी होंगे जो यहां काम भी नहीं करते हैं. कुछ ऐसे भी होंगे जिनके साथ मेरा पुराना इतिहास रहा है. इससे भी ज्यादा प्रतिभाशाली लोगों की पीढ़ी होगी जिनसे साथ मैंने लाइफ में कभी आमने-सामने मुकाबला नहीं किया”. ट्रिपल एच ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”इतिहास का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर”.
Hell of an opportunity to be a part of history…#SNME https://t.co/Hc2WsrSZmR
— Triple H (@TripleH) November 2, 2025










