---विज्ञापन---

खेल

John Cena के फैंस नहीं भुला सकते आज की तारीख, एक साल पहले तोड़ा था दिल

जॉन सीना का WWE की सफलता में बड़ा योगदान रहा है। सभी उन्हें पसंद करते आए हैं और एक साल पहले जब उन्होंने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया, तो फैंस एकदम हैरान रह गए थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Jul 7, 2025 14:33
WWE, John Cena

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े और सफल रेसलर्स में से एक माना जा सकता है। सीना ने 23 साल पहले अपना डेब्यू किया था। कुछ साल तक संघर्ष करने के बाद सीना WWE का मुख्य नाम बन गए। उन्होंने कंपनी का भार अपने कंधों पर संभाला। सीना ने एक साल पहले आज ही दिन फैंस को झटका देकर उनका दिल तोड़ दिया था। कोई भी यह दिन नहीं भूला पाएगा।

जॉन सीना ने एक साल पहले लिया था बड़ा फैसला

एक साल पहले आज ही के दिन टोरंटो, कनाडा के स्कोटियाबैंक एरीना में Money in the Bank 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया गया था। इस शो के दौरान होमटाउन स्टार ट्रिश स्ट्रेटस ने एंट्री की और जॉन सीना को इंट्रोड्यूस किया। सीना को देखकर फैंस एकदम हैरान रह गए, क्योंकि किसी ने उनके आने की उम्मीद नहीं थी। सीना को देखना सभी को खुशी दे गया था लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ, जो फैंस कभी नहीं भुला सकते। जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि वो 2025 में अपने करियर का अंत कर देंगे। प्रशंसकों को उम्मीद थी कि सीना कुछ और सालों तक लड़ेंगे। इसी वजह से जब सीना ने संन्यास का जिक्र किया, तो सभी को झटका लगा।

---विज्ञापन---

जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है

जॉन सीना ने जनवरी 2025 में हुए Raw नेटफ्लिक्स डेब्यू शो में वापसी की। उन्होंने यहां से अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत की। सीना ने इसके बाद Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया और वो अंतिम दो तक गए। हालांकि, जे उसो ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। जॉन की किस्मत मेंस Elimination Chamber मैच में चमकी, जब उन्होंने सीएम पंक को एलिमिनेट करके जीत दर्ज की थी।

जॉन सीना ने इसके बाद WrestleMania 41 की नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म की और करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए। जॉन सीना इसके बाद से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक को टाइटल जीतने के बाद पराजित किया है। दिसंबर 2025 में जॉन रिटायर होने वाले हैं। देखना होगा कि उनका आखिरी मैच किसके खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE करियर Triple H ने बर्बाद होते-होते बचा लिया, Roman Reigns के भाई की बदल गई किस्मत

First published on: Jul 07, 2025 02:33 PM

संबंधित खबरें