---विज्ञापन---

खेल

SRH vs RR: जोफ्रा आर्चर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले बने गेंदबाज

Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 23, 2025 20:22

Jofra Archer: 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कमाल कर दिया। टीम ने इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। टीम की ओर से ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने धमाल मचा दिया। राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले खिलाड़ी बने।

जोफ्रा आर्चर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

जोफ्रा आर्चर आईपीएल इतिहास के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 76 रन खर्च कर दिए। आर्चर को हैदराबाद के लगभग सभी बल्लेबाजों ने कूटा। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

---विज्ञापन---

क्या IPL 18 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा?

View Results

आईपीएल इतिहास के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज

गेंदबाज़ विकेट/रन टीम विरुद्ध टीम स्थान वर्ष
जोफ़्रा आर्चर 0/76 RR SRH हैदराबाद आज*
मोहित शर्मा 0/73 GT DC दिल्ली 2024
बेसिल थम्पी 0/70 SRH RCB बेंगलुरु 2018
यश दयाल 0/69 GT KKR अहमदाबाद 2023
रीस टॉपले 1/68 RCB SRH बेंगलुरु 2024
ल्यूक वुड 1/68 MI DC दिल्ली 2024

आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

टीम स्कोर विरुद्ध टीम स्थान वर्ष
SRH 287/3 RCB बेंगलुरु 2024
SRH 286/6 RR हैदराबाद आज*
SRH 277/3 MI हैदराबाद 2024
KKR 272/7 DC विशाखापत्तनम 2024
SRH 266/7 DC दिल्ली 2024
RCB 263/5 PWI बेंगलुरु 2013

हैदराबाद ने जीता मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम की ओर से ईशान किशन ने 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 70 रन बनाए। हालांकि राजस्थान इस मैच के अपने नाम नहीं कर सकी। 20 ओवर के बाद राजस्थान 242 रन ही बना सकी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 23, 2025 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें