Jitesh Sharma: एशिया कप 2025 के लिए जितेश शर्मा को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। जितेश लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। जितेश का शुमार अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की लिस्ट में किया जाता है। जितेश ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी बैटिंग भारतीय टिम के हिटमैन यानी रोहित शर्मा का वीडियो देखकर सीखी है, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 637 छक्के जड़े हैं।
जितेश शर्मा ने दिया बड़ा बयान
जितेश शर्मा ने कहा कि मैं रोहित शर्मा की बल्लेबाजी खूब देखता था। जब मैं क्रिकेट को लेकर गंभीर था, तब भी मेरा झुकाव रोहित भाई की ओर था। जब मैं विजय हजारे ट्रॉफी खेलने जाता था, तो उनकी बल्लेबाजी देखकर जाता था। उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद, मैं सोचता था, वाह क्रिकेट कितना आसान है। जिस तरह से वो खेलते हैं, उनकी आलसी शान, उनकी बल्लेबाजी बहुत आसान लगती है।
देखने वाली बात ये होगी कि एशिया कप 2025 में संजू सैमसन की मौजूदगी में जितेश को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलता है या नहीं।
जितेश के करियर पर एक नजर
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 14 मैच में 156.06 के स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के दमपर उन्हें भारतीय टीम की ओर से साल 2023 में डेब्यू करने का मौका मिला। जितेश ने अब तक भारत के लिए 9 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 14.28 की औसत के साथ 100 रन बनाए हैं। भारत के लिए उन्हें अब तक बल्लेबाजी करने का अधिक मौका नहीं मिला है। आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 55 मैच में 25.41 की औसत और 157.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 991 रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज हैं।