---विज्ञापन---

सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर! सिर्फ 3 घंटे में खत्म हो गया इंटरनेशनल करियर

Jelte Schoonheim Cricketer Shortest Cricket Career: नीदरलैंड के क्रिकेटर जेल्टे डी शूनहेम की कहानी काफी दिलचस्प है। उनका इंटरनेशनल करियर सबसे छोटा माना जाता है। आइए जानते हैं इस डच क्रिकेटर की क्या है कहानी...

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 10, 2024 17:38
Share :
Jelte Schoonheim
Jelte Schoonheim

Jelte Schoonheim Cricketer Shortest Cricket Career: किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना और बड़े मंच पर परफॉर्म करना सपना होता है। वो हमेशा चाहता है कि अपने देश की जर्सी पहनकर उसका नाम गौरवान्वित करे। खूब रिकॉर्ड बनाए, लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती। कुछ खिलाड़ी बेहद बदकिस्मत होते हैं। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं। जिसमें से एक हैं- जेल्टे डी शूनहेम। नीदरलैंड के क्रिकेटर जेल्टे की कहानी बेहद दिलचस्प है। जेल्टे का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 3 घंटे तक ही चल पाया।

डेब्यू मैच में बारिश ने बिगाड़ा मजा

डच बल्लेबाज जेल्टे डी शूनहेम का करियर दुनियाभर के क्रिकेटर्स में सबसे छोटा माना जाता है। खास बात यह है कि उनका करियर सिर्फ 3 घंटे के अंदर खत्म हो गया था। उन्होंने नीदरलैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। शूनहेम ने आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 5 अगस्त 2008 को पहली बार खेलते उतरे, लेकिन इस मैच में आयरलैंड के टॉस जीतने के बाद बारिश शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ये है इंटरनेशनल T20 की सबसे फिसड्डी टीम! आज तक नहीं छू पाई 100 का स्कोर

बारिश नहीं रुकी तो रद्द हो गया मैच 

खिलाड़ियों ने काफी देर बारिश रुकने का इंतजार किया। अंपायर्स भी तीन घंटे तक मैच शुरू करने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश नहीं रुकी। आखिरकार मुकाबले को रद्द कर दिया गया। खास बात यह है कि इस मुकाबले को अब तक आधिकारिक रूप से मैच रिकॉर्ड में गिना जाता है क्योंकि नीदरलैंड और आयरलैंड के कप्तान टॉस करने में कामयाब हो गए थे।

---विज्ञापन---

एक मैच के बाद दोबारा नहीं मिला मौका

नियमानुसार, टॉस के बाद मैच आधिकारिक रूप से क्रिकेट के रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जाता है। इसलिए शूनमेन के नाम ये मैच दर्ज है, लेकिन उनकी बदकिस्मती ऐसी रही कि उन्हें एक भी बॉल खेलने का मौका नहीं मिला। कुल मिलाकर उनका इंटरनेशनल करियर सिर्फ 3 घंटे तक चला। ये समय टॉस और मैच को रद्द करने के बीच का समय है। इसके बाद उन्हें कभी अपनी टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: ‘मौत’ के 15 साल बाद की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, क्रिकेटर की अनोखी दास्तां, भारत आकर खेला मैच

इंटरकॉन्टिनेंट कप में की शुरुआत

अभी उनकी उम्र 42 साल है। शूनहेम ने अपने देश के लिए अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट भी खेला था। फर्स्ट क्लास के एक मैच में उनके नाम 17 रन दर्ज हैं। वे बाद में 2014 तक घरेलू क्रिकेट के अलग-अलग टूर्नामेंट खेलते रहे। शूनहेम ने 2007 में इंटरकॉन्टिनेंटल कप खेल में डच क्रिकेट टीम के लिए अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 15 और 2 के स्कोर बनाए। हालांकि गेंदबाजी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: वनडे के इस रिकॉर्ड में शेन वॉर्न से भी आगे हैं सचिन तेंदुलकर, एक बार नहीं दो बार किया कारनामा

यूरोपियन क्रिकेट खेलते आते हैं नजर

जेल्टे अब यूरोपियन क्रिकेट में टी-10 क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। वह रॉटर्डम के साथ कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। 2019 में उन्होंने 5 मैचों में 46, साल 2020 में 4 मैचों में 80 और 2022 में 4 मैचाें 144, साल 2023 में 6 मैचों में 119 और 2024 में 6 मैचों में 96 रन बनाए। कुल मिलाकर उन्होंने 32 मैचों में 485 रन जड़े हैं। इस दौरान उनका औसत 30.31 और स्ट्राइक रेट 194.00 का रहा है।

ये भी पढ़ें: महज 13 गेंद में जीत लिया मैच, इंटरनेशनल T-20 में इस टीम की हुई गजब बेइज्जती

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 10, 2024 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें