---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका, इतने मैच नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह

Champions Trophy 2025: अगले महीने शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह के रूप में बुरी खबर सामने आई है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 12, 2025 08:30
Share :
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Injury: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी से होगा। इस मैच में टीम को अपने प्रमुख हथियार जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी पीठ में सूजन आ गई है और उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) ले जाया जा रहा है। इस सूरत में बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैचों से बाहर हो गए हैं।

इस बेहतरीन तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें स्कैन कराने के लिए मैच के बीच में ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि बुमराह की चोट की गंभीरता को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब काफी कुछ क्लियर हो गया है।

---विज्ञापन---


इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह में ही फिट होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैचों से बाहर ही रहेंगे। बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस हासिल करने से पहले दो या तीन प्रैक्टिस मैच खेलने होंगे।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

बुमराह की पीठ में सूजन

एक सूत्र ने बताया, ‘बुमराह अपने रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन हफ्ते तक वहां रहेंगे। लेकिन उसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे प्रैक्टिस मैच ही क्यों न हों, ताकि उनकी मैच फिटनेस की जांच की जा सके।’

कई बार पीठ की चोट से जूझे बुमराह

रिपोर्ट के अनुसार, सिलेक्टर्स को बुमराह की मौजूदा स्थिति के बारे में तब पता चला जब वे शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनने वाले थे। सभी टीमों के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित करने की समयसीमा 12 जनवरी है। हालांकि बीसीसीआई ने इसमें विस्तार की मांग की है। बता दें कि बुमराह को पीठ की चोट का कई बार सामना करना पड़ा है। उन्हें पिछली पीठ की चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी और वे 2022 और 2023 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इन 3 दिग्गजों को नहीं मिली जगह, चयनकर्ताओं ने अपने फैसले से किया हैरान

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 12, 2025 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें